प्राचार्य ने बताया कि बैठक में कॉलेज परिसर में अनुशासन बनाये रखने के लिए दिशा-निर्देश दिया गया है. साथ ही नये शैक्षणिक सत्र में एनईपी-2020 व सीबीसीएस प्रणाली के तहत छात्रों द्वारा विषय चयन की प्रक्रिया, वोकेशनल कोर्स की वर्तमान स्थिति और उसमें सुधार की संभावना, छात्रों से शैक्षणिक, प्रशासनिक एवं बुनियादी सुविधाओं पर फीडबैक प्राप्त करने की योजना पर भी चर्चा की गयी. नैक मूल्यांकन को लेकर अबतक आइक्यूएसी सेल द्वारा विभिन्न कार्यों का अवलोकन किया गया. मौके पर डॉ आरती कुमारी, डॉ फिरोज आलम, डॉ इंदु कुमारी, डॉ अमित किशोर सिंह, डॉ शशि कपूर दास, डॉ राजेश कुमार, डॉ इरशाद अली, पिंकू कुमार, डॉ ऋचा कुमारी, डॉ अंतरा चौधरी, बिजेंद्र कुमार यादव, डॉ कुंदन कुमार, डॉ एम वासिकुल खैर, डॉ गोलक कुमार मंडल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है