23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. कॉलेज परिसर में अनुशासन बनाये रखने का निर्देश

बीएन कॉलेज में प्राचार्य डॉ अनिरुद्ध कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को शैक्षणिक व्यवस्था, मूलभूत समस्या, परीक्षा सहित विभागों की समस्या को लेकर विभागाध्यक्षों की बैठक हुई.

बीएन कॉलेज में प्राचार्य डॉ अनिरुद्ध कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को शैक्षणिक व्यवस्था, मूलभूत समस्या, परीक्षा सहित विभागों की समस्या को लेकर विभागाध्यक्षों की बैठक हुई. इसमें कक्षा संचालन को लेकर अद्यतन वर्ग रूटीन और प्रभावी वर्गाध्यापन पर विस्तार से चर्चा की गयी. आंतरिक मूल्यांकन व परीक्षा की प्रक्रिया, छात्रों की न्यूनतम 75 फीसदी उपस्थिति सुनिश्चित करने, अभिभावक संगोष्ठी के आयोजन, विभिन्न विभागों की समस्या व उनके समाधान पर मंथन किया गया. साथ ही केंपस में स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था, शौचालयों की स्थिति में सुधार व नियमित सफाई व्यवस्था पर भी विचार किया गया.

प्राचार्य ने बताया कि बैठक में कॉलेज परिसर में अनुशासन बनाये रखने के लिए दिशा-निर्देश दिया गया है. साथ ही नये शैक्षणिक सत्र में एनईपी-2020 व सीबीसीएस प्रणाली के तहत छात्रों द्वारा विषय चयन की प्रक्रिया, वोकेशनल कोर्स की वर्तमान स्थिति और उसमें सुधार की संभावना, छात्रों से शैक्षणिक, प्रशासनिक एवं बुनियादी सुविधाओं पर फीडबैक प्राप्त करने की योजना पर भी चर्चा की गयी. नैक मूल्यांकन को लेकर अबतक आइक्यूएसी सेल द्वारा विभिन्न कार्यों का अवलोकन किया गया. मौके पर डॉ आरती कुमारी, डॉ फिरोज आलम, डॉ इंदु कुमारी, डॉ अमित किशोर सिंह, डॉ शशि कपूर दास, डॉ राजेश कुमार, डॉ इरशाद अली, पिंकू कुमार, डॉ ऋचा कुमारी, डॉ अंतरा चौधरी, बिजेंद्र कुमार यादव, डॉ कुंदन कुमार, डॉ एम वासिकुल खैर, डॉ गोलक कुमार मंडल आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel