सबौर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ममलखा गांव में सुरेंद्र कुमार और नीरज कुमार के घर पर पुलिस छापेमारी की, जहां 103 ग्राम ब्राउन शुगर और 15 जिंदा गोली बरामद किया. आजकल जिले में ब्राउन शुगर की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है, जिसे रोकने के लिए जिले की पुलिस अलग-अलग छापेमारी अभियान चल रही है.
25 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ महिला गिरफ्तार
नाथनगर के कजरैली थाना क्षेत्र के तमोनी गांव से 25 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया गया. कजरैली पुलिस ने इलाके की महिला को इस कारोबार में पाया, जिसकी जांच की जा रही है. पुलिस ने तस्कर की पहचान पूनम देवी के रूप में की है. पुलिस ने उसके पास से 50 ग्राम ब्राउन शुगर, इलेक्ट्रानिक तराजू, सिल्वर पेपर सहित अन्य समान बरामद किये हैं. पुलिस महिला से पूछताछ कर रही है. इसके बाद उसे जेल भेजा जायेगा.ब्राउन शुगर की तस्करी में आरोपितों को सजा सुनायी
एडीजे वन की काेर्ट ने गुरुवार को ब्राउन शुगर की तस्करी के आराेपितों काे सजा सुनायी है. मामले में मालदह पश्चिम बंगाल के काली चाैक निवासी हसन काे नाै माह की सजा सुनायी है. साथ ही एक हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है. साथ ही स्थानीय स्तर पर शामिल रहे अलीगंज के अमरदीप व गनाैरा बादरपुर के अमर कुमार काे भी सजा सुनायी गयी है. दाेनाें काे एक-एक माह की जेल व एक हजार रुपये का अर्थदंड लगाया गया है. सजा के बिंदु पर सरकार की तरफ से एनडीपीएस के विशेष लाेक अभियाेजक श्रीधर कुमार सिंह ने भाग लिया. उन्हाेंने बताया कि तीनाें दाेषियाें काे पुलिस ने 28 अगस्त 2024 काे कजरैली में गिरफ्तार किया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है