भागलपुर जिले के 26 केंद्रों पर शनिवार को पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा आयोजित की गयी. इसमें 7289 की जगह 6238 परीक्षार्थी ही शामिल हुए. 1051 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी. परीक्षा कक्ष में प्रवेश से पहले छात्रों के जूता-मौजा उतरवाये गये. परीक्षा एक पाली में सुबह 11 बजे से दोपहर 1:15 बजे तक हुई.
आज पारा मेडिकल की परीक्षा होगी
एक जून को 26 केंद्रों में पारा मेडिकल इंटर व मैट्रिक लेवल की परीक्षा दो पालियों में होगी. पहली पाली में 10 हजार व दूसरी पाली में सात हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे. पहली पाली सुबह 11:00 से दोपहर 1:15 तक और दूसरी पाली दोपहर 2:00 से 4:15 तक चलेगी. परीक्षार्थियों को सुबह 10:30 बजे तक केंद्र में प्रवेश मिलेगा. 10:45 बजे तक केवल वैध कारण बताने पर प्रवेश संभव होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है