-व्यवसायियों ने कहा, कोरोना आपदा के दौरान सहारा थी यह योजना वरीय संवाददाता, भागलपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स कार्यालय में मंगलवार को चेंबर अध्यक्ष शरद सलारपुरिया की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना की 10वीं वर्षगांठ के अवसर पर व्यवसायियों के बीच जागरूकता के मकसद से बैठक का आयोजन किया गया. सलारपुरिया ने कहा कि प्रधानमंत्री एक समृद्ध व्यावसायिक प्रदेश से आते हैं इसलिए उन्होंने छोटे व्यापारियों के लिए पूंजी की आवश्यकता एवं इसके महत्व को समझते हुए मुद्रा लोन योजना को अपने पदभार ग्रहण करने के एक वर्ष के अंदर ही लांच किया. इस योजना के 10 साल पूरा होने तक लगभग 32.61 लाख करोड़ की राशि आवंटित हो चुकी है. कार्यकारिणी सदस्य गौरव बंसल ने बताया कि यह योजना महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में मिशाल कायम कर रही है. चेंबर के वरीय उपाध्यक्ष अजीत जैन ने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा चलाये जा रहे इस योजना से काफी अप्रत्यक्ष रोजगार सृजन भी हुआ है.उपाध्यक्ष अनिल कुमार खेतान ने बताया कि इस योजना से व्यवसाय में इन्फ्रास्ट्रक्चर की गुणवत्ता और संरचना में काफी हद तक सुधार हुआ है. सचिव दीपक कुमार शर्मा ने कहा कि कोविड महामारी के वक्त यह योजना व्यापारियों के लिए बड़ा सहारा बनकर उभरी थी. रमन साह ने कहा कि स्टार्टअप और इनोवेशन नवाचार जैसे तरीकों को बढ़ावा देना ही इस योजना का मुख्य उद्देश्य है. चेंबर सचिव प्रदीप जैन व पीआरओ उज्जैन कुमार जैन मालू ने बताया कि मुद्रा योजना ने युवाओं के सपनों को नई उड़ान दी है. बैठक में ओम प्रकाश कानोडिया सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है