जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के गोल्ड मेडल कमेटी की बैठक मंगलवार को प्राचार्य डाॅ हेमशंकर शर्मा की अध्यक्षता में हुई. इसमें निर्णय लिया गया कि एमबीबीएस कोर्स समेत विभिन्न विषयों में अव्वल रहे मेडिकल छात्रों को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया जायेगा. कहा गया कि पिछले वर्ष टॉपर छात्रों को गोल्ड मेडल नहीं दिया गया, लेकिन जुलाई में सम्मान समारोह का आयोजन कर बेहतर प्रदर्शन करने वाले 11 छात्रों को मेडल दिया जायेगा.
प्राचार्य ने बताया कि एमबीबीएस कोर्स में कुल 16 विषयों की पढ़ाई होती है. इनमें से 11 विषयों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया जायेगा. इनमें मेडिसिन, सर्जरी, आई, इएनटी, फिजियोलॉजी, गायनी, एनाटोमी समेत अन्य विषय हैं. इसके अलावा ऑल ओवर टॉपर को प्रिंसिपल्स गोल्ड मेडल, फाइनल इयर के बेस्ट ग्रेजुएट मेडल दिया जाता है. इस वर्ष एनॉटमी व फिजियोलॉजी विषय के लिए दो मेडल की संख्या बढ़ी है. सेवानिवृत व कार्यरत शिक्षकों के नाम से गोल्ड मेडल दाताओं से दो लाख रुपये लिये जाते हैं. इसके इंट्रेस्ट से हर साल मेडल दिया जाता है. बैठक में प्रो एचपी दुबे, प्रो जितेंद्र प्रसाद, प्रो संदीप लाल, डॉ मणिभूषण, डॉ मृत्युंजय कुमार, डॉ डीपी सिंह, डॉ एसपी सिंह, डॉ आरके सिन्हा, डॉ निर्मजा झा समेत गोल्ड मेडल कमेटी के अन्य सदस्य थे.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है