24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news सरकार का 11 साल का कार्यकाल बेमिसाल : गिरिराज सिंह

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बिहपुर प्रखंड के मड़वा गांव स्थित बाबा बज्रलेश्वरनाथ धाम गुरुवार की रात पहुंचे. जहां उन्होंने क्षेत्रीय विधायक इं शैलेंद्र के साथ भोलेनाथ व मां पार्वती की पूजा की.

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बिहपुर प्रखंड के मड़वा गांव स्थित बाबा बज्रलेश्वरनाथ धाम गुरुवार की रात पहुंचे. जहां उन्होंने क्षेत्रीय विधायक इं शैलेंद्र के साथ भोलेनाथ व मां पार्वती की पूजा की. यहां के बाद मंत्री का काफिला मध्य विद्यालय मड़वा के मैदान में आयाेजित केंद्र सरकार के 11 वर्ष पूरे होने पर आयाेजित जनसभा सह प्रदर्शनी कार्यक्रम में भाग लिए. इस दौरान उन्होंने अहमदाबाद विमान हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए घटना की जांच को जरूरी बताया. यहां पूरे विधानसभा के तीनों बिहपुर, नारायणपुर व खरीक प्रखंडों से पहुंचे ग्रामीणों व कार्यकर्ताओं ने मंत्री को सम्मानित किया. विधायक ई शैलेंद्र ने त्रिशूल, अंगवस्त्र व माला पहना कर मंत्री का अभिवादन किया.

विधायक ने बिहपुर में रेलवे विकास से संबंधित मांग पत्र भी सौंपा. जिसमें बिहपुर से भागलपुर रेल सह सड़क सेवा बिहपुर में रेलवे ग्रुप डी ट्रेनिंग सेंटर खोलने आदि की मांगें की. मंत्री ने मोदी सरकार के 11 साल के कार्यकाल को बेमिसाल बताते हुए इसे विकसित भारत का अमृतकाल बताया. मौके पर पूर्व आईपीएस दीप साह, भाजपा जिलाध्यक्ष मुक्तिनाथ सिंह निषाद, रूपेश रूप, इं कुमार गोैरव, दिनेश यादव, अजय उर्फ माटो, नितेंद्र उर्फ गुलाबी सिंह, अजीत चौधरी, लालमोहन, सदानंद,सिंटू, सौरभ व गोपाल चाैधरी आदि मौजूद थे.

अपराधियों के निशाने पर वैश्य समाज : पूर्व मंत्री

अखिल भारतीय सूड़ी वैश्य संगठन की अबजूगंज में बैठक की गयी. बिहार सरकार के पूर्व उद्योग मंत्री समीर महासेठ ने गुरुवार को बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान नीतीश कुमार के शासनकाल में सबसे ज्यादा अपराधियों का शिकार वैश्य समाज के लोग हुए हैं. बिहार में वैश्य समाज के लोगों पर अपराधी हमला कर रहे हैं, वर्तमान सरकार निरकुंश है. वैश्य समाज को सुरक्षा और उचित भागीदारी देने व संगठित करने के लिए महरौली का आयोजन पटना में किया जायेगा. वैश्य समाज को राजनीतिक क्षेत्र में उचित भागीदारी नहीं दिया गया है. महागठबंधन के तहत राजद नेता तेजस्वी यादव ने वैश्य समाज को सम्मान देने का काम किया है. वैश्य समाज एकजुट होकर महागठबंधन के साथ आगामी विधानसभा चुनाव में कार्य करेगा. बैठक के दौरान आगामी विधानसभा चुनाव में सभी वैश्य समाज के लोगों ने एकजुट होकर तेजस्वी प्रसाद यादव को बिहार का मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया. पूर्व मंत्री का वैश्य समाज के लोगों ने भव्य स्वागत किया. मौके पर पूर्व विधायक फणींद्र चौधरी सहित कई कुटीदार संघ के लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel