21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur News: स्वच्छता और कचरा प्रबंधन को सुधारने के लिए 13 स्वच्छता साथी चयनित

सात मई को निगम ने कागजातों के साथ चयनित अभ्यर्थियों को बुलाया

= सात मई को निगम ने कागजातों के साथ चयनित अभ्यर्थियों को बुलाया

वरीय संवाददाता, भागलपुर

निगम क्षेत्र में स्वच्छता और कचरा प्रबंधन को सुधारने के लिए निगम ने साक्षात्कार के आधार पर 190 में 13 अभ्यर्थियों का चयन कर लिया है. सभी चयनित अभ्यर्थियों को सात मई को मूल कागजातों के साथ बुलाया है. दिन के 10 से शाम 4 बजे तक निगम के सभागार में कागजातों की जांच की जायेगी और इसके बाद उन्हें नियुक्ति पत्र बांटा जायेगा. सहायक लोक स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी शशि भूषण सिंह ने बताया कि 13 अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार के आधार कर लिया गया है और अब उन्हें कागजातों के साथ बुलाया गया है, ताकि अच्छी तरह से जांच कर उन्हें नियुक्त किया जा सके.

लोगों को जागरूक करने के साथ ही कचरे को अलग करना सिखायेगा

चयनित स्वच्छता साथी की जिम्मेदारी लोगों को जागरूक करना और कचरे का पृथक्करण सिखाना होगी. घर-घर जा कर कचरा प्रबंधन के प्रति लोगों को जागरूक करना इनकी जिम्मेदारी होगी. दरअसल, स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) 2.0 के तहत नगर विकास एवं आवास विभाग ने इस योजना को मंजूरी दी है.

इन अभ्यर्थियों का चयन

नाथनगर के भतोड़िया की कुमारी अल्पना, मोदीनगर का राजकुमार राज, सखीचंद गोला घाट सनवर्षालेन की कंचन कुमारी, छोटी खंजरपुर की गौरी कुमारी, परबत्ती का विपिन कुमार, सबौर के राम अवतार पांडेय, सीटीएस फोर्ट हाउस की नीता कुमारी, महमदाबाद मिरजानहाट का धनंजय कुमार, मोगलपुरा हसनाबाद का मो शमशेर आलम, कुडी टोला नाथनगर के राजकुमार, गुड़हट्टा चौक की अंकिता कुमारी, चकनारायणपुर सबौर के शशिभूषण व बिंदटोली साहेबगंज के रंजीत कुमार को चयन किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel