27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. कार से 185 लीटर शराब बरामद, आरोपी गिरफ्तार

जीरोमाइल पुलिस ने शुक्रवार को गुप्त सूचना पर बस स्टैंड के पास एक कार से 185 लीटर विदेशी शराब बरामद की है.

जीरोमाइल पुलिस ने शुक्रवार को गुप्त सूचना पर बस स्टैंड के पास एक कार से 185 लीटर विदेशी शराब बरामद की है. मामले में पुलिस ने बेगूसराय के बिरपुर निवासी सोनू कुमार को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष मुरलीधर साह के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई कर तस्करी में उपयोग हो रही कार को भी जब्त कर लिया. बताया गया कि शराब की खेप झारखंड से बेगूसराय ले जाई जा रही थी. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. बीते एक माह में जीरोमाइल थाना पुलिस ने कई कारों से शराब की खेप पकड़ी है.

साइबर थाना ने गुम हुआ मोबाइल ढूंढ कर लौटाया

साइबर थाना पुलिस ने एक माह पूर्व गुम हुआ मोबाइल बरामद कर उसके मालिक प्रीतम पांडेय को लौटा दिया. इस संबंध में जानकारी भागलपुर पुलिस के सोशल मीडिया हैंडल पर साझा की गई है. शिकायत मिलने पर साइबर थाना की टीम ने तकनीकी सहायता से मोबाइल को ट्रैक कर उसे बरामद किया. मोबाइल वापस मिलने पर प्रीतम पांडेय ने साइबर डीएसपी समेत पूरी टीम का आभार जताया.

मारपीट के पुराने मामले में आरोपी मो साहिल गिरफ्तार

इशाकचक पुलिस ने मारपीट के पुराने मामले में भीखनपुर गुमटी नंबर-3 झोपड़पट्टी निवासी मो साहिल उर्फ अकबर को गिरफ्तार किया है. शुक्रवार को उसे न्यायिक हिरासत में कोर्ट में पेश किया गया. पीड़ित मो सन्नी ने बताया कि साहिल और उसके साथियों ने उसके ई-रिक्शा की स्टेपनी खोल ली थी. विरोध करने पर मारपीट की गई. मामले में पांच लोगों को आरोपी बनाया गया था. पुलिस ने अन्य की तलाश शुरू कर दी है. साहिल पर पूर्व से भी आपराधिक मामले दर्ज हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel