भागलपुर
पिछले 24 घंटे में भागलपुर पुलिस ने कुल 19 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. इसमें हत्या के प्रयास के मामले में तीन अभियुक्तों को जेल भेजा गया है. पुलिस ने एक अभियुक्त को आर्म्स एक्ट के मामले में भी गिरफ्तार किया है. शराब से जुड़े मामलों में छह लोगों को पकड़ा, जिसमें तीन शराब के साथ और तीन शराब सेवन मामले में शामिल हैं. इसके अलावा वारंट के आधार पर पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया. साथ ही 25 वारंटों का निष्पादन किया गया. इस दौरान देसी कट्टा, दो बाइक और एक मोबाइल, 27.750 लीटर विदेशी, तीन लीटर देसी शराब, 300 ग्राम गांजा और 29 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया है. वाहन चेकिंग अभियान के दौरान 489 वाहनों की जांच की गई और 43,500 रुपये का जुर्माना वसूला गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है