भागलपुर नगर निगम में बीते गुरुवार को एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां टाउन प्लानर सहित 19 निगमकर्मी बिना किसी पूर्व सूचना ड्यूटी से नदारद पाये गये. प्रभारी नगर आयुक्त कुंदन कुमार ने बायोमेट्रिक जांच के दौरान सभी को अनुपस्थित पाया, जिसके बाद सभी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.
कौन-कौन थे अनुपस्थित
लोक स्वच्छता पदाधिकारी शशिभूषण सिंह, टाउन प्लानर मन्नू यादव, राकेश कुमार सिन्हा, बलवीर प्रसाद यादव, विकास कुमार हरि, गिरीश पासवान, जयचन्द्र कुमार सिंह, जुलेखा बेगम, कामदेव दास, मो असीफ आलम, मो गुलाम मुस्तफा, पंकज कुमार हरि, पप्पू हरि, राजीव रंजन, रंधीर कुमार, रंजीत कुमार, सुभाष प्रसाद, सुमित यादव व विक्की शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है