21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. राज्यस्तरीय योगा उत्सव के लिए 21 सदस्यीय टीम रवाना

भारत स्काउट और गाइड भागलपुर बिहार की ओर से राज्यस्तरीय योगा उत्सव कार्यक्रम में भाग लेने के लिए 21 सदस्यीय टीम छपरा के लिए जनसेवा एक्सप्रेस से रवाना हुई.

भारत स्काउट और गाइड भागलपुर बिहार की ओर से राज्यस्तरीय योगा उत्सव कार्यक्रम में भाग लेने के लिए 21 सदस्यीय टीम छपरा के लिए जनसेवा एक्सप्रेस से रवाना हुई. टीम का नेतृत्व राजकीयकृत मध्य विद्यालय सरौख शाहकुंड भागलपुर के सहायक शिक्षक सह स्काउट मास्टर जगदीश मंडल कर रहे हैं. टीम को भागलपुर जंक्शन पर मुख्य जिला आयुक्त मनोज कुमार सिंह, जिला सचिव प्रवीण कुमार झा, जिला संगठन आयुक्त स्काउट विपिन कुमार सिंह, जिला आयुक्त स्काउट मनीष कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष नीरज कुमार राय, सहायक सचिव अमरनाथ सिंह, जिला आयुक्त मुख्यालय रंजीत कुमार सिंह, जिला आयुक्त वयस्क संसाधन नीरज कुमार, अभिभावक तुल्य इंदुभूषण मिश्रा, जिला प्रशिक्षक गाइड नेहा कुमारी, जिला आयुक्त रोवर मनीष कुमार, जिला आयुक्त कब अभिषेक कुमार, जिला आयुक्त रेंजर कुमारी आशा, जिला आयुक्त बुलबुल स्मिता तथा अन्य सम्मानित पदाधिकारियों ने शुभकामनाएं दी. टीम में रोवर स्काउट लीडर अभिषेक आनंद, रोवर शशि सुमन कुमार, आदित्य, मो ईशान खान, स्काउट हर्ष राज, आयुष, गाइड प्रीति, स्वाति, गहना, रेंजर सिमरन, सोनाली भारती, रौशन खातून, रुचि, प्राची, साक्षी, सुरभि, वैशाली, साक्षी, प्रीति, रुचिका शामिल हैं. प्रतिभागी योग से संबंधित सभी आवश्यक गुर सीखेंगे. जानकारी जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट विपिन कुमार सिंह ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel