22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. चार ट्रकों में ले जाये जा रहे 241 मवेशी जब्त, तीन पशु तस्कर गिरफ्तार

बाइपास टोल प्लाजा के समीप पुलिस ने पशु तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. एसपी सिटी शुभांक मिश्रा के नेतृत्व में रूटीन जांच के दौरान पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया.

बाइपास टोल प्लाजा के समीप पुलिस ने पशु तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. एसपी सिटी शुभांक मिश्रा के नेतृत्व में रूटीन जांच के दौरान पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया. गुरुवार की रात चार ट्रकों में भर कर ले जाये जा रहे सैकड़ों मवेशियों को बरामद किया गया है. इस मामले में तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. कई फरार हो गये. सिटी एसपी बाइपास लोदीपुर टोल प्लाजा पहुंचे, तो उन्होंने बांका मुख्य मार्ग से एक कंटेनर को नवगछिया की तरफ जाते हुए देखा. पुलिस ने वाहन की तलाशी ली और 75 मवेशियों को बरामद किया. ड्राइवर मौके से फरार हो गया. वहीं केबिन में बैठे तीन तस्करों को लोदीपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार व्यक्ति का नाम मो जियाउल (32), मो अंसारुल (42) और मो ग्यास (22) बताया जा रहा है. पूछताछ में पकड़े गये तस्करों ने बताया कि वे लोग ड्राइवर या गाड़ी मालिक को नहीं जानते हैं. इसके बाद पुलिस ने बाइपास के पास खीरीबांध पेट्रोल पंप के समीप तीन अन्य डीसीएम ट्रकों को पकड़ा. इनमें 166 मवेशी बरामद किये गये हैं. इनमें से 11 मवेशियों की दम घुटने से मौत हो गयी. जबकि दर्जनों मवेशी घायल हैं. कुछ के मुंह से खून भी निकल रहा है. बाइपास थाना प्रभारी प्रभात कुमार ने बताया कि तीनों ट्रक को जब्त कर लिया गया है. हालांकि इन ट्रकों के वाहन चालक मौके से फरार हो गये. पुलिस की जांच चल रही है. वरीय पदाधिकारी के आदेश के बाद मृत मवेशियों का पोस्टमार्टम किया जायेगा. इसके बाद दफनाने की प्रक्रिया की जायेगी. तस्करी कंटेनर में जानवरों से बर्बरता मवेशी तस्करों ने ट्रक के एक कंटेनर में 50 से अधिक मवेशी के पैर बांधकर रखा था. उचित हवा-पानी भी नहीं थी जिसके कारण बेजुबानों की मौत हो गयी. पशु एक्सपर्ट के अनुसार, तस्करों ने पशु क्रूरता अधिनियम की धज्जियां उड़ाते हुए ट्रकों में जबरन उन्हें ठूंसकर मवेशियों के साथ अमानवीय व्यवहार किया है. प्रभात खबर ने जब लोदीपुर टोल टैक्स से लेकर खीरीबांध बाइपास तक की पड़ताल की तो स्थानीय एक सूत्र ने बताया कि इस पूरे तस्करी रैकेट का मास्टरमाइंड मो शाहजहां उर्फ साजन है. इसे तस्करी से जुड़े व्यक्ति को गुड्डू पासर के नाम से भी जानते हैं. वह खुद को एक एनजीओ से जुड़ा कर्मी बताता है. पशु तस्करों से खुद को फर्जी एसपीसीए का दरोगा बताकर अवैध वसूली करता है.उसका नेटवर्क भागलपुर और बांका के धोरैया, रजौन, जगदीशपुर, बाईपास, लोदीपुर, जीरो माइल और बरारी थाना क्षेत्रों में फैला हुआ है. सूत्रों का कहना है कि सरगना एक संस्था से जुड़े होने का दावा करता है. साथ ही उस पूरे रैकेट में एक विधायक की संलिप्तता भी सामने आ रही है. जांच एजेंसियों ने इसकी गहनता से जांच शुरू कर दी है. हालांकि पुलिस की ओर से आधिकारिक रूप से अबतक कोई पुष्टि नहीं की गयी है. गौरतलब हो कि शाहजहां पर पहले भी पशु तस्करों से वसूली के आरोप लग चुके हैं. वहीं गुरुवार की रात छापेमारी के दौरान सिटी एसपी बाइपास स्थित होटल पहुंचे थे. जहां उन्होंने होटल मालिक को तस्कर की तस्वीर दिखायी. होटल संचालक ने बताया कि शाहजहां अक्सर उनके होटल में घंटों बैठता था. कभी-कभी खाना खाने भी आता था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel