रोटरी क्लब भागलपुर की ओर से रविवार को दाऊदबाट स्थित विद्यालय परिसर में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य को लेकर शिविर का आयोजन किया गया. इसमें 259 लोगों को लाभ मिला. मीडिया प्रभारी प्रो मिथिलेश कुमार सिन्हा ने बताया कि स्त्री रोग विशेषज्ञ मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष डॉ सौम्या गुप्ता तथा बाल रोग विशेषज्ञ डॉ देव आनंद ने अपनी सेवा दी. मरीजों को जरूरी परामर्श व आवश्यक दवाएं मिली. इसके अतिरिक्त बच्चों को चॉकलेट व बिस्कुट तथा परिवारों को साबुन और डिटर्जेंट पाउडर वितरण किया गया. माताओं और नवजात शिशुओं की विशेष जांच की गयी. लोगों को स्वच्छता के महत्व, व्यक्तिगत साफ-सफाई और रोगों की रोकथाम के उपायों की जानकारी दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है