22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news श्रावणी मेला में 365 मीटर लंबा घाट का हो रहा निर्माण

श्रावणी मेला में सुलतानगंज अजगैवीनाथधाम घाट के पवित्र उत्तर वाहिनी गंगा तट पर कच्चा घाट का निर्माण तेजी से हो रहा है.

श्रावणी मेला में सुलतानगंज अजगैवीनाथधाम घाट के पवित्र उत्तर वाहिनी गंगा तट पर कच्चा घाट का निर्माण तेजी से हो रहा है. जल संसाधन विभाग के बाढ़ नियंत्रण की ओर से कच्चा घाट का निर्माण किया जा रहा है.

विभाग के कार्यपालक अभियंता आदित्य प्रकाश हर दिन कार्य की मॉनीटरिंग कर रहे हैं. अजगैवीनाथ मंदिर घाट पर लगभग 230 मीटर लंबा घाट बन रहा है. कांवरियों की भीड़ को देखते हुए गंगा घाट पर समतलीकरण के बाद जिओ बैग और ईसी बैग लगाया जा रहा है. 10 हजार ईसी बैग लगाया जायेगा. लगभग 4000 जिओ बैग लगेगा. जरूरत होने पर और जिओ बैग तैयार किया जा रहा है. विभाग के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि बैरिकेडिंग का काम शुक्रवार से शुरू होगा. बांस बल्ला से बैरिकेडिंग गंगा तट पर की जायेगी, जिससे कांवरिया को सुरक्षित स्नान करने की सुविधा मिलेगी. नमामि गंगे घाट पर 135 मीटर लंबा घाट का निर्माण होगा, जिसमें पक्का घाट शामिल है. यहां भी बैरिकेडिंग का कार्य होगा. मेला उद्घाटन के पूर्व सारी तैयारी कर लेने का दावा किया गया है.

नमामि गंगे घाट शौचालय का हुआ खुला डाक

श्रावणी मेला को लेकर गुरुवार को नगर परिषद में नमामि गंगे घाट शौचालय का खुला निविदा जारी किया गया. खुले डाक में 10 संवेदकों ने भाग लिया. अधिकतम डाक बोली लगाने वाले विजय कुमार झा को 6 लाख, 49 हजार में डाक दिया गया. पांच प्रतिशत स्टाम्प शुल्क भी जमा देना होगा. मुख्य पार्षद राजकुमार गुड्डू ने बताया कि अन्य निविदा बैठक भागलपुर में होने के कारण आगामी शनिवार को किया जायेगा. मौके पर ईओ, मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद, सशक्त स्थाई समिति सदस्य मौजूद थे.

कांवरियों के लिए तैयार हो रहा है रेलवे स्टेशन, तेजी से हो रहा सुविधा विस्तार का काम

श्रावणी मेले को लेकर रेलवे स्टेशन पर सुविधा विस्तार का काम तेजी से किया जा रहा है. ठहराव, पेयजल, स्वच्छता, रोशनी, शौचालय, साफ-सफाई का काम के साथ रंग रोगन का काम तेजी से किया जा रहा है, ताकि कांवरिया को मुकम्मल व्यवस्था मिले. सभी विभाग ने कार्य में तेजी ला दिया है. स्टेशन प्रबंधक गिरीश प्रसाद सिंह ने बताया कि गंगा घाट जाने वाले कांवरियों के लिए स्टेशन पर इस बार कई सुविधा दी जायेगी, जिससे कांवरियों को परेशानी नहीं होगी. भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त ठहराव दिया जायेगा.स्टेशन पर रंग-रोगन का कार्य तेजी से हो रहा है.मेला क्षेत्र में पड़ने वाले स्कूल के शिक्षकों की सूची बीआरसी की ओर से जिला को दी गयी. बीइओ रेखा भारती ने बताया कि श्रावणी मेला क्षेत्र में 14 स्कूल प्रभावित होते हैं. शिक्षकों की सूची भेजी गयी है. लेखापाल कृष्णानंदन कुमार पासवान ने बताया कि डाक कांवरियों के लिए पर्ची वितरण में संबंधित स्कूल के शिक्षकों की ड्यूटी लगाने की संभावना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel