21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news सन्हौला थाना में 410 लीटर विदेशी शराब का हुआ विनष्टीकरण

लीची उत्पादक किसान से रंगदारी मांगने के मामले में खरीक पुलिस ने प्राथमिक की दर्ज की है.

सन्हौला थाना परिसर में शुक्रवार को विभिन्न थाना के 410.460 लीटर देसी-विदेशी शराब का विनष्टीकरण किया गया. सन्हौला, अमडंडा, सनोखर, एनटीपीसी कहलगांव, पीरपैंती, शिवनारायणपुर, घोघा, बुद्धू चक और कहलगांव थाना के शराब का विनष्टीकरण किया गया. थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि 246 लीटर देसी शराब और 164.460 लीटर विदेशी शराब का विनष्टीकरण हुआ. परिसर में जेसीबी से गढ्ढा कर शराब को नष्ट किया गया. विनष्टीकरण की सारी प्रक्रिया कार्यपालक दंडाधिकारी कहलगांव कुमार विमल प्रसाद और उत्पाद निरीक्षक पिंटू कुमार की देखरेख में हुआ. इस अवसर पर सभी थाना की पुलिस उपस्थित थी.

लीची उत्पादक किसान से रंगदारी मामले में प्राथमिक की दर्ज

लीची उत्पादक किसान से रंगदारी मांगने के मामले में खरीक पुलिस ने प्राथमिक की दर्ज की है. प्राथमिकी में मुरारी चौधरी, फरार वारंटी हथियार तस्कर नवनीत कुमार सिंह समेत उस्मानपुर के सात अज्ञात अपराधियों को नामजद किया है. दर्ज प्राथमिकी में लीची उत्पादक किसान से रंगदारी मांगने, जान मारने का प्रयास, छिनतई, मवेशी खोल लेने, महिलाओं से अमर्यादित व्यवहार मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई कर रही है. प्राथमिकी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

दो एनबीडब्ल्यू वारंटी गिरफ्तार

नारायणपु भवानीपुर पुलिस ने दो एनबीडल्यू वारंटी पहाड़पुर से रंजय ठाकुर व बलाहा से अनवर बैठा को गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. उक्त जानकारी थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार ने दी.

मवि सरौख में स्काउट गाइड के प्रशिक्षण का समापन

शाहकुंड राजकीयकृत मवि सरौख में प्रथम, द्वितीय स्काउट गाइड शिविर का समापन हुआ. शिविर समापन पर नये छात्र-छात्राओं को स्कार्फ बांगल, सदस्यता वेज प्रदान कर दीक्षित किया गया. प्रतिभागियों को रोवर लीडर मिस्टर अभिषेक आनंद व रेंजर सिमरन ने जानकारी दी. मौके पर एचएम संजय कुमार, स्काउट मास्टर जगदीश मंडल, शिक्षक चंद्र देव प्रसाद, संदीप कुमार, रिमझिम कुमारी मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel