26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सहायक अभियंता की परीक्षा में 4116 परीक्षार्थी अनुपस्थित

बिहार लोक सेवा आयोग के तत्वावधान में सहायक अभियंता की परीक्षा गुरुवार को कड़ी सुरक्षा के बीच दो पाली में आयोजित की गयी.

बिहार लोक सेवा आयोग के तत्वावधान में सहायक अभियंता की परीक्षा गुरुवार को कड़ी सुरक्षा के बीच दो पाली में आयोजित की गयी. जिले में 18 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे. पहली पाली की परीक्षा सुबह 11 से 12 और दूसरी पाली की परीक्षा एक से दो बजे तक चली. पहली पाली में जनरल इंग्लिश पेपर वन और दूसरी पाली में जनरल इंग्लिश पेपर टू की परीक्षा हुई. परीक्षा को लेकर केंद्रों पर सुरक्षा का पुख्ता व्यवस्था की गयी थी.

केंद्रों पर परीक्षार्थियों की सघन जांच की गयी. साथ ही सभी केंद्रों पर जैमर लगाये गये थे. केंद्र में प्रवेश करने वाले परीक्षार्थियों पर वीडियोग्राफी से नजर रखी जा रही है. परीक्षा में 3360 परीक्षार्थी उपस्थित व 4116 अनुपस्थित रहें.

उधर, परीक्षा देकर निकले परीक्षार्थी अमित कुमार, अभिषेक, कुणाल आदि ने बताया कि प्रश्न लिटरेचर से घुमावदार पूछे गये थे. कुछ प्रश्न कठिन भी थे. वहीं, शुक्रवार को पहली पाली में जनरल स्टडीज पेपर थ्री व दूसरी पाली में जनरल इंजीनियरिंग साइंस पेपर कर की परीक्षा होगी. 19 जुलाई को पेपर पास सिविल इंजीनियरिंग की और दूसरी पाली में पेपर छह सिविल इंजीनियरिंग की परीक्षा होगी. जिला प्रशासन के अधिकारी ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण कराया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel