-पाइपलाइन बिछाकर पानी पहुंचाने की योजना को मिली मंजूरी, बुडको करायेगा काम, एजेंसी की तलाश शुरूब्रजेश, भागलपुरसिटी के 42,671 नये घरों को आखिरकार राहत मिलने वाली है. ये घर गंगा जल योजना से जुड़ेंगे और शुद्ध पेयजल की सप्लाई होगी. वार्ड संख्या 1 से 51 तक के विस्तारित इलाकों में बसे इन नये घरों को अभी तक जलापूर्ति योजना से बाहर रखा गया था, लेकिन अब इन्हें भी फेज-1 और फेज-2 की तरह पाइपलाइन से शुद्ध पानी मिलेगा. सरकार ने इस योजना को अमृत 2.0 के तहत मंजूरी दे दी है और पाइपलाइन बिछाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गयी है. काम बुडको को सौंपा गया है. इसके साथ ही रोशनी का प्रबंध किया जायेगा.
एजेंसी बहाली के लिए निविदा जारी, 12 अगस्त को खुलेगा तकनीकी बिड
अमृत 2.0 के तहत भागलपुर वाटर सप्लाई स्कीम को मंजूरी मिलने के बाद अब पाइपलाइन बिछाने की प्रक्रिया तेज कर दी गयी है. बुडको ने एजेंसी बहाली को लेकर निविदा जारी की है. निविदा कागजात डाउनलोड करने की अवधि 21 जुलाई से 11 अगस्त तक तय की गयी है, जबकि निविदा भरने की अंतिम तिथि भी 11 अगस्त ही है.प्री-बिड मीटिंग 28 जुलाई को पटना में आयोजित की जायेगी. तकनीकी बिड 12 अगस्त को खोली जायेगी, जिसमें भाग लेने वाली सभी एजेंसियों के दस्तावेजों का मूल्यांकन किया जायेगा.
चयनित एजेंसी को 18 माह में पूरा करना होगा काम
चयनित एजेंसी को 18 माह में पाइपलाइन बिछाकर पानी पहुंचाना होगा. बुडको ने इस कार्य के लिए प्राक्कलन में ही अनिवार्यता तय कर दी है. एजेंसी को कार्य की उपलब्धता के आधार पर बिल का भुगतान होगा.
62 करोड़ 05 लाख की लागत से दूर होगी पानी की दिक्कत
सिटी में सभी वार्डों के विस्तारित क्षेत्रों में जलापूर्ति सुनिश्चित करने के लिए 62 करोड़ 05 लाख रुपये की योजना तैयार की गयी है. यह पूरी राशि टेंडर में शामिल कर की गयी है और इसके तहत पाइपलाइन बिछाकर शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की जायेगी. योजना के पूरा होते ही पानी की दिक्कत से जूझ रहे हजारों परिवारों को राहत मिलेगी.रोशन होंगी विस्तारित एरिया की गलियां
सिटी में सभी वार्डों के विस्तारित एरिया को न सिर्फ पानी मिलेगी, बल्कि वहां की गलियां भी रोशन होंगी. विस्तारित क्षेत्रों में 5068 नई एलईडी स्ट्रीट लाइट लगाई जायेंगी. योजना को अधीक्षण अभियंता से तकनीकी स्वीकृति मिल चुकी है और प्रशासनिक स्वीकृति की प्रक्रिया भी अंतिम चरण में है. काम को पांच चरणों में पूरा किया जाएगा, जिसमें हर फेज में 10 वार्ड शामिल हैं. कुल लागत 5 करोड़ 22 लाख रुपये आंकी गयी है.
जानें, कहां कितनी एलईडी लाइट्स लगेंगी
वार्ड 1-10 में 836वार्ड 11-20 में 789
वार्ड 21-30 में 1086,वार्ड 31-39 में 983वार्ड 40-51 में 1374
कोट
नगर निगम के वार्डों के विस्तारित एरिया में अमृत 2.0 के तहत पाइपलाइन बिछाकर पानी पहुंचायी जायेगी. निविदा जारी कर दी गयी है. एजेंसी चयनित होने के साथ काम शुरू करा दिया जायेगा. इस स्कीम से 42,671 नये घर लाभान्वित होंगे. अखिलेश प्रसाद, कार्यपालक अभियंताबुडको, भागलपुरडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है