28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news बोलेरो से 578 बोतल विदेशी शराब बरामद, तस्कर फरार

कहलगांव अंतिचक थाना की पुलिस ने कार्रवाई कर थाना क्षेत्र के भवानीपुर मोड़ के पास से एक बोलेरो से 578 बोतल विभिन्न ब्रांड की विदेशी शराब बरामद की

कहलगांव अंतिचक थाना की पुलिस ने कार्रवाई कर थाना क्षेत्र के भवानीपुर मोड़ के पास से एक बोलेरो से 578 बोतल विभिन्न ब्रांड की विदेशी शराब बरामद की है. थाना प्रभारी आशुतोष कुमार ने बताया कि रात्रि गश्ती के दौरान विक्रमशिला के पास पुलिस को एक संदिग्ध बोलेरो गाड़ी नजर आयी. पुलिस को देखते ही वाहन चालक तेजी से गाड़ी भगाने लगा, लेकिन कुछ ही दूरी पर भवानीपुर मोड़ के पास एक पेड़ से टकराकर गाड़ी पलट गयी. हादसे के बाद चालक गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया. जांच में पता चला कि यह गाड़ी झारखंड से शराब लेकर आ रही थी. पुलिस ने मौके से 216 लीटर शराब और बोलेरो को जब्त कर लिया है. फरार तस्कर की तलाश जारी है.

15 लाख के अवैध लॉटरी टिकट के साथ धंधेबाज गिरफ्तार

नवगछिया लिस ने 15 लाख के अवैध लॉटरी टिकट के साथ धंधेबाज को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपित नवगछिया थाना के मक्खातकिया का मो शमशुल है.नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार ने बताया कि विशेष समकालीन अभियान के क्रम में पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि महराज जी चौक पर टोटो में संदेहास्पद सामान रखा है. सूचना सत्यापन के लिए टीम ने महराज जी चौक पर टोटो की जांच की. टोटो में लोड तीन कार्टून में बंद सीटी आफ ड्रीम लैंड डीयर कंपनी के दो लाख 71 हजार तीन सौ अवैध लॉटरी का टिकट बरामद किया. पुलिस ने मौके से मो शमशुल को गिरफ्तार किया. आरोपित के विरुद्ध नवगछिया थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी. कांड में संलिप्त अन्य आरोपितों के विरुद्ध पुलिस छापेमारी कर रही है. बाहर के स्टेट से लाटरी के टिकट बेचा जाता था. ट्रेन से लाटरी का टिकट लाया था और मक्खातकिया लेकर जाया जा रहा था.

बिजली उपकरण व तार की चोरी से 2.85 लाख की क्षति

सुलतानगंज गंगटी-नारायणपुर बहियार में बिजली तार व उपकरण चोरी का सहायक विद्युत अभियंता रंजीत कुमार ने थाना में आवेदन देकर अज्ञात चोर के विरुद्ध शिकायत की है. कार्यरत मानव बल पंकज कुमार ने सूचित किया कि गंगटी नारायणपुर बहियार थाना सुलतानगंज से गुजरने वाले 33 केवी भुआलपुर फीडर का लगभग 2.2 किलोमीटर तार व दो डीपी का सामान, 26 वी क्रॉस आर्म अज्ञात चोर काट कर ले गये हैं. घटनास्थल का निरीक्षण कर पाया कि सामग्री अज्ञात चोरों ने चुरा लिया है. साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के लगभग 2, 85, 975 के राजस्व की क्षति पहुंची है. पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है.

चाय विक्रेता की गोली से जख्मी मामले में एक गिरफ्तार

सुलतानगंज गंगापुर, नसोपुर के बजरंगी राय को नासोपुर चौक पर 28 फरवरी की शाम गोली मार कर जख्मी करने के मामले में सुलतानगंज पुलिस ने एक अप्राथमिक आरोपित को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अप्राथमिक आरोपित से पुलिस आवश्यक पूछताछ कर रही हैं. थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल ने बताया कि घटना में शामिल अप्राथमिक आरोपित को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. गोली लगने से जख्मी बजरंगी राय ने नामजद दो युवक व दो अज्ञात को आरोपित किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel