– 62 किमी तक बिछेगी रेल पटरी, झारखंड सरकार ने रेलवे उपलब्ध करायी है 150 एकड़ जमीनवरीय संवाददाता, भागलपुर
पीरपैंती-गोड्डा नयी रेल लाइन योजना का मुख्य प्रशासनिक पदाधिकारी कंस्ट्रक्शन पीके शर्मा ने भागलपुर रेलवे के कंस्ट्रक्शन विभाग के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया. शनिवार को सैलून से मुख्य प्रशासनिक पदाधिकारी भागलपुर स्टेशन पहुंचे थे. वहां से इस योजना को लेकर पीरपैंती से गोड्डा रेलखंड का निरीक्षण किया.बता दें कि गोड्डा से पीरपैंती तक अभी तक रेल सेवा शुरू नहीं होने से लोगों के लिए आवागमन का मुख्य साधन सड़क मार्ग ही है. अब इन जगह के लोगों का सपना साकार होने वाला है. गोड्डा से पीरपैंती के बीच नयी 62 किलो मीटर रेल लाइन योजना के लिए झारखंड सरकार ने रेलवे को 150 एकड़ जमीन उपलब्ध करा दी है. झारखंड के गोड्डा भू अर्जन पदाधिकारी ने पूर्व रेलवे के डिप्टी चीफ कंस्ट्रक्शन कुमार हेमंत को सौंप जमीन की चिट्ठी सौंप दी है.– 1393 करोड़ की है योजना, दो फेज में होना है काम
62 किलो मीटर के इस नयी रेल योजना के काम पर 1393 करोड़ रुपये खर्च होंगे. लगभग 420 एकड़ जमीन की इसके लिए आवश्यकता है. इसको लेकर 150 एकड़ जमीन झारखंड सरकार ने उपलब्ध करा दिये हैं. इस रेल योजना पर दो फेज में काम होना है. पहले फेज में गोड्डा-महागामा व दूसरे फेज के लिए महागामा से पीरपैंती तक काम होना है.– एनटीपीसी फरक्का को इस रेलखंड से कोयले की आपूर्ति में होगा फायदा
इस रेलखंड के बनने के बाद एनटीपीसी फरक्का को ललमटिया से कोयला लाने में काफी सहूलियत होगी. अभी कहलगांव होकर जाता है. साथ ही मिर्जाचौकी,पाकुड व साहेबगंज का स्टोन चिप्स जाने के लिए यह रास्ता सही होगा. वहीं पीरपैंती में घोषित पावर प्लांट के लिए भी यह रेल लाइन उपयोगी साबित होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है