जेएलएनएमसीएच से संबद्ध सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में रविवार से 70 बेड की इंडोर सेवा शुरू होगी. अस्पताल 200 बेड का है. अब मरीजों को भर्ती कर इलाज किया जायेगा. अस्पताल के छह में से पांच विभाग में 10-10 बेड लगाया गया. इनमें न्यूरो सर्जरी, कॉर्डियोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, यूरोलॉजी व प्लास्टिक सर्जरी हैं. वहीं आइसीयू व इमरजेंसी विभाग में 10-10 बेड हैं. शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस कर यह जानकारी जेएलएनएमसी के प्राचार्य डॉ हेमशंकर शर्मा, मायागंज अस्पताल अधीक्षक डॉ अविलेश कुमार, सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ अजय कुमार सिंह, नोडल पदाधिकारी डॉ महेश कुमार व अस्पताल प्रबंधक सुनील कुमार गुप्ता ने दी. वक्ताओं ने कहा कि यहां गंभीर मरीज का बेहतर तरीके से इलाज होगा. साथ-साथ ओपीडी सेवा भी जारी रहेगी. जिन विभागों का संचालन यहां हो रहा है, उसी के मरीजों की भर्ती होगी. अधिक मरीज बढ़ने पर उन्हें मायागंज अस्पताल में शिफ्ट किया जायेगा. छह माह में हार्ट के मरीजों के लिए शुरू होगा कैथलैब : प्राचार्य डॉ हेमशंकर शर्मा ने कहा कि हार्ट के मरीजों के लिए कैथ लैब छह माह के दौरान शुरू हो जायेगा. केंद्रीय एजेंसी की ओर से मशीन की आपूर्ति की जायेगी. इसके बाद हार्ट के मरीजों का एंजियोग्राफी व एंजियोप्लास्टि होगी. अधीक्षक डॉ अविलेश कुमार ने बताया कि इस समय हार्ट के मरीजों के लिए पेसमेकर, इको टेस्ट, इसीजी जैसी सुविधा मिलेगी. नोडल पदाधिकारी डाॅ महेश कुमार ने बताया कि केंद्र सरकार ने कैथलैब के लिए अनुमति प्रदान कर दी है. निविदा हो गयी है. 24 घंटे चालू रहेगी इमरजेंसी सेवा : सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में 24 घंटे इमरजेंसी सेवा मिलेगी. यहां न्यूरो सर्जरी, कॉर्डियोलॉजी, यूरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी व प्लास्टिक सर्जरी के मरीजों का इलाज किया जायेगा. इसके अलावा दूसरे मरीजों का यहां इलाज की सुविधा अभी नहीं मिलेगी. ऐसे मरीज का इलाज कर मायागंज अस्पताल भेज दिया जायेगा. बता दें कि यहां 11 चिकित्सकों की तैनाती पटना मुख्यालय ने पूर्व में कर दी है. चिकित्सक की कमी को मायागंज अस्पताल से पूरा किया गया है. वहीं अपने कार्य में दक्ष नर्सों को तैनात किया गया है. अस्पताल में सर्जरी के लिए अत्याधुनिक ओटी को व्यवस्थित कर लिया गया है. सर्जरी के समय अगर मरीजों को खून की जरूरत होगी तो उसका प्रबंध पहले से कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है