26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news सुरक्षित तैराकी के 70 बच्चों को मिला प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र

सुरक्षित तैराकी का चौथा चरण इस्माईलपुर 519 सौदागर मंडल टोला में हुआ. कुल 70 बच्चों को तैराकी का प्रशिक्षण देकर उन्हें ड्रेस व प्रमाण पत्र वितरित किया गया.

आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से संचालित सुरक्षित तैराकी कार्यक्रम का चौथा चरण इस्माईलपुर 519 सौदागर मंडल टोला में एक से 12 जुलाई तक सफलतापूर्वक हुआ. इस चरण में कुल 70 बच्चों को तैराकी का प्रशिक्षण देकर उन्हें ड्रेस व प्रमाण पत्र वितरित किया गया. दो बैच में प्रशिक्षण दिया गया. प्रथम बैच में दीपक कुमार को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रथम पुरस्कार, वर्जित कुमार को द्वितीय तथा दिलखुश कुमार को तृतीय पुरस्कार मिला. द्वितीय बैच में अमरजीत कुमार को प्रथम, रौशन कुमार को द्वितीय और रामचंद्र कुमार को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया. सीओ गौरव प्रकाश, प्रशिक्षण का संचालन मास्टर ट्रेनर राहुल कुमार, सतीश कुमार, मिथुन कुमार, अभिमन्यु कुमार और अखिलेश कुमार के नेतृत्व में किया गया .इन प्रशिक्षकों ने बच्चों को सुरक्षित तैराकी के साथजीवन रक्षक तकनीकों की भी जानकारी दी, जिससे आपात स्थिति में बच्चों को आत्मरक्षा और दूसरों की मदद करने की क्षमता प्राप्त हो सके. सुरक्षित तैराकी कार्यक्रम का पांचवां चरण 14 जुलाई से शुरू होगा.

रेलवे फाटक पर पलटा ट्रैक्टर, रेल सेवा प्रभावित

बिहार-झारखंड के सीमावर्ती क्षेत्र मिर्जाचौकी रेलवे फाटक पर स्टोन चिप्स लदा एक ट्रैक्टर पलट गया. ट्रैक्टर पलटने से रेल परिचालन लगभग आधा घंटा प्रभावित रहा .मालदा से चल कर कियुल जाने वाली मालदा कियुल इंटरसिटी एक्सप्रेस लगभग 32 मिनट तक मिर्जाचौकी स्टेशन पर खड़ी रही. रेल प्रशासन और स्थानीय लोगों ने ट्रैक्टर को हटाया, तब रेल परिचालन पुनः बहाल हुआ. इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

अनुश्रवण समिति की बैठक 17 को

पीरपैंती प्रखंड के कई पंचायत बाढ़ से प्रभावित रहते हैं. अंचल कार्यालय परिसर में 17 जुलाई को अनुश्रवण समिति की बैठक होने वाली है, जिसमें बाढ़ पूर्व रणनीतियों को लेकर चर्चा होगी. सीओ मनोहर कुमार ने बताया कि बाढ़ संभावित क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और सदस्यों को इसकी जानकारी दे दी गयी है. बैठक कर बाढ़ राहत के उपायों को लेकर चर्चा की जायेगी. इस बार अनुश्रवण समिति की बैठक को लेकर लगातार दियारा क्षेत्र के लोगों ने सवाल उठाया था कि आखिर क्यों नहीं हो रही है बैठक. अब देखना है कि अंचल प्रशासन किस तरह से रणनीति बनाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel