टीएमबीयू के पीजी इतिहास विभाग में रिसर्च मेथोडोलाॅजी कोर्स की कक्षा शनिवार से शुरू हो गयी. मौके पर विभागाध्यक्ष प्रो अर्चना कुमारी साह ने कहा कि कक्षा में 75 फीसदी उपस्थिति अनिवार्य है. शोध की गुणवत्ता के लिए शोध प्रविधि की कक्षा को गंभीरता से लेने पर जोर दिया. प्रो अमरकांत सिंह ने सभी नामांकित छात्र-छात्राओं का स्वागत करते हुए शोध में नये विषय चुनने पर और गुणवत्तापूर्ण शोध पर बल दिया. डॉ आनंद कुमार झा ने शोध प्रविधि के पूरे कोर्स, साहित्यिक चोरी आदि बातों की चर्चा की. छात्रों को क्षेत्रीय इतिहास पर शोध करने को प्रेरित किया. डॉ राजशेखर ने शोध डिजाइन आनलाइन सामग्री पर विस्तार से प्रकाश डाला. डॉ मल्लिका मंजरी ने छात्रों से कहा कि पुरानी भाषा पाली, प्राकृत और लिपियां ब्राह्मी, कैथी आदि सीखने को कहा. डॉ रविशंकर कुमार चौधरी ने शोध प्रविधि के महत्व को बताया. डॉ कुमार कार्तिक ने गंभीरता व संपूर्ण समर्पण से शोध प्रविधि सीखने व ईमानदारी से उत्तम शोध करने को कहा. मौके पर डॉ अंजना कुमारी, डॉ सोनी कुमारी, प्रीती कुमारी, सुधा कुमारी, संजना कुमारी, हर्षवर्धन, अजीत प्रकाश मेहरा, सौविक सरकार, आकाश रौशन, कौशल, मनीष व विनोद कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है