प्रतिनिधि, सुलतानगंज
बांका जिले के अमरपुर निवासी एसकेएस भारत फिनान्स, शाखा सुलतानगंज के कलेक्शन एजेंट अमित कुमार से शुक्रवार की दोपहर सुलतानगंज-शाहकुंड मुख्य सड़क स्थित अबजूगंज-मिरहट्टी के बीच पुल के समीप एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने 75 हजार रुपये छीन लिया. पीड़ित अमित कुमार ने बताया कि वह किराया के मकान में सुलतानगंज में रहता है. शुक्रवार को मिरहट्टी से कलेक्शन कर दोपहर में सुलतानगंज आ रहे थे. वर्षा हो रही थी. तभी बाइक सवार अपराधी अपनी बाइक मेरी बाइक के आगे आकर लगा दी और मारपीट करने लगे. बाइक की डिक्की में बैग में रखे 75 हजार रुपये लेकर फरार हो गया. शाखा प्रबंधक पंकज कुमार व थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. थाना के अपर थानाध्यक्ष संजय कुमार मंडल ने बताया की पीड़ित ने अभी आवेदन नहीं दिया है. आवेदन देने के बाद केस दर्ज किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है