भागलपुर जिले सहित सूबे के सरकारी स्कूलों में छठी से बारहवीं तक की कक्षा में सप्ताह में एक दिन स्वास्थ्य की एक घंटी पढ़ाई होगी. विद्यालय स्वास्थ्य एवं आरोग्य कार्यक्रम के तहत पढ़ाई होगी. इसे लेकर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डाॅ एस सिद्धार्थ ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों को पत्र भेजा है. पत्र में कहा कि स्वास्थ्य एवं आरोग्य दूत अपने-अपने स्कूल में विद्यालय स्वास्थ्य एवं आरोग्य कार्यक्रम सत्रों का कक्षा में प्रभावी संचालन करेंगे. विद्यालय की समय-सारिणी में हर सप्ताह एक घंटी विद्यालय स्वास्थ्य एवं आरोग्य कार्यक्रम पर आधारित होंगे. मंगलवार या बुधवार को कक्षा संचालित की जायेगी. पत्र में कहा कि विद्यालय स्वास्थ्य एवं आरोग्य कार्यक्रम राज्य के सभी जिलों के संबंधित विद्यालयों में लागू कर दिया गया है. इसे लेकर सभी जिले में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ही नोडल पदाधिकारी होंगे. प्रत्येक स्कूल में दो शिक्षकों को स्वास्थ्य एवं आरोग्य दूत के रूप में प्रशिक्षित किया गया है. कार्यक्रम के तहत छात्र-छात्राओं के जीवन कौशल, शारीरिक, मानसिक व संपूर्ण स्वास्थ्य को बढ़ावा देना है. स्वास्थ्य एवं आरोग्य दूत अपने स्कूल का मासिक प्रतिवेदन सीएएचपी मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से जमा करेंगे. प्रधानाध्यापकों द्वारा भी विभिन्न कार्यक्रम से संबंधित रिपोर्टिंग मोबाइल एप के माध्यम से भेजेंगे. प्रत्येक स्कूल में त्रैमासिक किशोर स्वास्थ्य एवं आरोग्य दिवस का आयोजन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है