22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. सहरसा के लिए एक बस रवाना, आज जोगबनी के लिए चलेगी

भागलपुर से सहरसा के लिए बस रवाना.

भागलपुर : भागलपुर पथ परिवहन निगम को मुख्यालय से मिले 41 सीट वाली बसों का रूट व किराया तय होने के साथ ही परिचालन भी शुरू हो रहा है. शुक्रवार को भागलपुर से सहरसा के लिए एक बस चली. हालांकि, बताया गया कि पहले दिन भागलपुर से कम सवारी मिली, लेकिन आगे चलकर अच्छी सवारी मिल गयी. खुद सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक कुमार अमित नवगछिया तक बस से गये. शनिवार से जोगबनी के लिए बस चलेगी. इधर, दरभंगा व मुजफ्फरपुर के लिए चलने वाली बसों का अभी तक किराया तय नहीं हो पाया है. उम्मीद है कि एक-दो दिनों में किराया तय होने के साथ ही परिचालन शुरू हो जायेगा.- इन रूटों पर चलेगी बस

भागलपुर से जोगबनी:

सुबह 7:25 बजे खुलेगी. दिन के 1:15 बजे जोगबनी पहुंचेगी. यही बस जोगबनी से दिन के 2:10 बजे खुलेगी और रात आठ बजे भागलपुर पहुंचेगी. भागलपुर से जोगबनी का भाड़ा 210 रुपये तय किया गया है.

भागलपुर से सहरसा :

भागलपुर से दिन के 12:55 बजे खुलेगी और रात 8:10 बजे सहरसा पहुंचेगी. किराया लगभग 150 रुपया है.

अमरपुर से बखरी:

बस सुबह पांच बजे अमरपुर से बखरी के लिए खुलेगी. खगड़िया होते हुए 10 :45 बजे बखरी पहुंचेगी. बखरी से सुबह 11:05 पर खुलेगी और चार बजे भागलपुर पहुंचेगी. अमरपुर से बखरी का किराया लगभग 191 रुपया तय किया गया है.

भागलपुर से सुपौल:

भागलपुर से शाम 4:55 बजे खुलेगी और रात 11:45 बजे सुपौल पहुंचेगी. सुबह 8:22 बजे सुपौल से खुलेगी और दिन के 1:45 बजे भागलपुर पहुंचेगी. किराया 171 रुपया तय किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel