23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news आपदा के तहत 12 लाख का चेक दिया

आगलगी की घटना में जिंदा जल गये मामले में सीओ मनोहर कुमार ने बीडीओ अभिमन्यु कुमार, प्रमुख रश्मि कुमारी के समक्ष गौतम यादव उर्फ गीतेश को 12 लाख का आपदा चेक प्रदान किया.

पीरपैंती प्रखंड के अठनिया गांव में एक ही परिवार के तीन लोग आगलगी की घटना में जिंदा जल गये मामले में सीओ मनोहर कुमार ने बीडीओ अभिमन्यु कुमार, प्रमुख रश्मि कुमारी के समक्ष गौतम यादव उर्फ गीतेश को 12 लाख का आपदा चेक प्रदान किया. गौतम 22 नवम्बर 2024 की रात अगलगी की घटना में अपनी पत्नी वर्षा कुमारी, पुत्री ज्योति कुमारी, पुत्र परितोष कुमार को खो दिया था.

आपसी विवाद मारपीट केस दर्ज

पीरपैंती थाना क्षेत्र के मलिकपुर की रूबी देवी ने सुनील यादव सहित अन्य चार के विरुद्ध गाली गलौज, मारपीट तथा धमकी देने का आरोप लगा प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले जांच पड़ताल कर रही है. पीरपैंती थाना क्षेत्र के ही श्रीमतपुर की प्रीति कुमारी ने रामजी यादव सहित अन्य चार के विरुद्ध आपसी विवाद में गाली गलौज व मारपीट करने का आरोप लगा पीरपैंती थाना में मामला दर्ज करवायी है. दूसरे पक्ष से पुतुल कुमारी ने प्रीति कुमारी सहित अन्य एक के विरुद्ध यही आरोप लगा मामला दर्ज करायी है. पुलिस मामला की जांच पड़ताल कर रही है.

नंदलालपुर मुखिया को कोर्ट का क्लीन चिट, दोबारा पद पर बहाल

कहलगांव प्रखंड के नंदलालपुर पंचायत की मुखिया प्रतिमा देवी को दोबारा मुखिया पद का पदभार बीडीओ राजीव रंजन ने दिलाया. उन्होंने बताया कि मुखिया प्रतिमा देवी के संदर्भ में जाति प्रमाण पत्र को लेकर न्यायालय में मामला चल रहा है. इसी सिलसिले में चुनाव आयोग द्वारा उक्त मुखिया को पदच्युत कर दिया गया था. मुखिया द्वारा मामले में कोर्ट में वाद दायर किया गया था. जिस पर सुनवाई के बाद कोर्ट द्वारा प्रतिमा देवी को पुन: मुखिया पद पर बहाल कर दिया गया है. गुरुवार को उन्हें पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी.

सुलतानगंज में बिजली करंट से युवक जख्मी

सुलतानगंज शिवनंदनपुर के युवक दुधन बिंद (30) विद्युत स्पर्शाघात से जख्मी हो गया. थाना पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि जख्मी मसदी पंचायत के रेलवे लाइन पार शीतला स्थान के पास पड़ा था. उसे जख्मी हालत में अस्पताल लाया गया है. डॉक्टर ने बताया गया कि बिजली करंट लगने से मरीज जख्मी हुआ है. प्राथमिक इलाज के बाद जख्मी को भागलपुर,मायागंज रेफर कर दिया गया. बिजली करंट कैसे लगा इसका स्पष्ट पता नहीं लग पाया है.

उद्योग विभाग की योजनाओं की मिली जानकारी

सुलतानगंज जिला उद्योग विभाग के अधिकारियों ने गुरुवार को प्रखंड सभागार में उद्योग विभाग की योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी. प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री उद्यमी योजना की जानकारी विस्तार से दी. बैठक की अध्यक्षता बीडीओ संजीव कुमार ने की. अधिकारियों ने उद्योग विभाग की योजनाओं की जानकारी के बाद उद्योग के लिए आवेदन प्राप्त किया. मौके पर उद्योग विस्तार पदाधिकारी अखिलेश प्रसाद सिंह, परियोजना प्रबंधक मो शहजाद, डीआरपी सुधांशु कुमार सिंह मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel