नाथनगर प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मथुरापुर स्कूल में शनिवार को लंच के समय खेलने के दौरान कक्षा छह के बच्चे ने फल पकाने वाला कैल्शियम कार्बाइड गैस में माचिस जला दिया, जिसमें पहली कक्षा का एक बच्चा आंशिक रूप से झूलस गया गया. आग का छींटा लगने से उसके दाहिने आंख में भी जख्म हो गया है. उसके बाद वहां खड़े बच्चों ने तुरंत प्रिंसिपल को इसकी सूचना दी. इसके उन्होंने बच्चे का इलाज कराने के बजाय उसे घर भेज दिया. बच्चे के मामा ने बताया कि प्रिंसिपल से जब इसके बारे में बात की तो उन्होंने कहा कि मैं इसका क्या करूंगा. आप इसे अपने घर लेकर चले जाइए. बच्चे के परिजनों का आरोप है कि स्कूल में बच्चे का इलाज नहीं कराया गया. हालांकि, प्रिंसिपल राधे दास ने बताया कि घायल बच्चा उनके पास नहीं आया है. उसे परिजन ही लेकर घर चले गये. जिस बच्चे ने आग लगायी थी उसका पता नहीं चल पाया है. घटना के बाद वह भाग गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है