= 14 नंबर रोड में घरारी के समीप हुआ हादसा, जख्मी का आरोप-नशे में था टेंपो चालक
प्रतिनिधि, खरीक
खरीक थाना क्षेत्र के 14 नंबर लगदाहा रोड में घरारी के समीप मजदूरों से लदा टेंपो पलटने से दर्जनभर लोग जख्मी हो गये. जख्मियों को खरीक पीएचसी लाया गया. गंभीर रूप से जख्मी अमोला जान और अरमान को बेहतर उपचार के लिए तत्काल जेएलएनएमसीएच भागलपुर रेफर कर दिया. सड़क दुर्घटना में जख्मियों में बिहपुर थाना क्षेत्र के मिल्की निवासी अमोला खातून 45 वर्ष पति मो फरदम, जहाना खातून 65 वर्ष, पति मो एयूब, अरमान 18 वर्ष पिता मो जब्बार, तनवीर 19 वर्ष, पिता मो मुस्तकिल, फिरोज 19 वर्ष पिता शौकत, सज्जाद 19 वर्ष पिता मो अजीम राइन, फुई खातून 60 वर्ष, पति मुगलेआजम, मो जियाउला 18 वर्ष, मो अकरम 24 वर्ष पिता मो फइम, मो कामरान 17 वर्ष पिता मो इनाउल, रेणु देवी पति विभीषण ठाकुर समेत एक दर्जन लोग शामिल हैं.सभी मजदूर लीची तोड़ने के काम में जा रहे थे
जख्मी जिकरुल्लाह ने बताया कि हम सभी मजदूर टेंपो से खरीक के लगदाहा में लीची तोड़ने आ रहे थे. टेंपो चालक नशे में था. ओवरलोडेड टेंपो काफी रफ्तार में चल रहा था. अचानक साइड करने के कारण टेंपो पलट गयी. कई महिलाओं और पुरुषों के छाती की हड्डी और कंधा टूट गया है. सभी दर्द की भीषण पीड़ा से चीखने, चिल्लाने लगे. जख्मी लोगों को इलाज के लिए खरीक पीएचसी में भर्ती कराया गया. आधा दर्जन लोगों की हालत चिंताजनक बतायी जा रही है. गंभीर रूप से जख्मी मरीजों को जेएलएमसीएच मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है