शाहकुंड.
थाना क्षेत्र के एक गांव में युवती को शादी का झांसा दे यौन शोषण का मामला प्रकाश में आया है. युवती ने खैरा गांव के युवक मो साहिल आलम, बीबी सरोवर, बीबी सिकी सफीना खातून मंसूर पर केस दर्ज करायी है. युवती ने दर्ज केस में कहा है कि मो साहिल मोबाइल पर बात करने के शादी का झांसा प्रेम जाल में फंसा दो वर्ष तक यौन शोषण करता रहा. युवती ने बताया है कि मो साहिल बहियार में ले जाकर यौन शोषण किया और पुन: मुझे अपने घर ले गया. साहिल के घर पहुंचते ही उसके परिजनों द्वारा मारपीट की गयी. आरोपियों ने मारपीट के बाद केस करने पर युवती को जान से मारने की धमकी दी. डरी-सहमी युवती ने थाना में केस दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच जारी है, कार्रवाई होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है