श्याम भक्त मंडल नवगछिया की ओर से फागुन एकादशी पर सोमवार को श्याम फाल्गुणोत्सव विशाल निशान शोभायात्रा निकाली गयी. नवगछिया मारवाड़ी विवाह भवन से 201 श्याम भक्तों ने हाथों में खाटू वाले श्याम का निशान लेकर श्याम के भजनों पर झूमते नाचते चल रहे थे. रविवार को मारवाड़ी विवाह भवन में निशान पूजन एवं भजन संध्या का कार्यक्रम हुआ. मीडिया प्रभारी अशोक केडिया ने बताया कि यह निशान शोभायात्रा श्याम मंदिर मंदरोजा भागलपुर के लिए सुबह 8:00 बजे प्रस्थान हुई. निशान शोभा यात्रा में नवगछिया के अलावा कुरसेला, खगड़िया, फारबिसगंज के श्याम प्रेमी साथ चल रहे थे. नवगछिया से निशान उठा कर मंदरौजा स्थित श्याम मन्दिर में बावा श्याम को निशान अर्पित किया गया. पूजा अर्जना के बाद सभी ने देवी बाबू धर्मशाला में प्रसाद ग्रहण किया. निशान शोभायात्रा में श्याम के भक्तों पर नगरवासियों ने फूलों की बारिश की. रास्ते में जगह-जगह विभिन्न संस्थान ने कैंप लगा कर भक्तों की सेवा की. फुट प्लाजा में श्याम दीवाने, होटल वैभव में बाबा का हुक्म, साहु जी कोल्ड स्टोरेज, सोहन केडिया द्वारा चलंत, केंद्रीय रेलवे यात्री संघ विष्णु खेतान की ओर से भागलपुर जीरोमाइल के पास चाणक्य विहार कॉलोनी व भागलपुर देवी बाबू धर्मशाला में सेवा की व्यवस्था की गयी. कार्यक्रम को सफल बनाने में श्याम भक्त मंडल के सभी सदस्य लगे हुए थे. स्थानीय प्रशासन का भी सहयोग था.
हारे का सहारा, खाटू श्याम हमारा से शहर गुंजायमान
दो दिवसीय श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव का आयोजन शहर के मारवाड़ी टोला स्थित पंचदेव श्री श्याम मंदिर में किया जा रहा है. प्रथम दिन पुरानी बाजार स्थित महावीर पिंडा परिसर से खाटू श्याम की 25वीं भव्य निशान शोभायात्रा निकाली गयी. गाजे-बाजे के साथ निकाली गयी निशान यात्रा में बड़ी संख्या में भक्त आकर्षक ढंग से वाहन पर रथ बना कर भगवान खाटू श्याम को फूल-माला से सजा गाजे-बाजे के साथ चल रहे थे. निशान यात्रा पुरानी बाजार, स्टेशन चौक, चांदनी चौक, थाना रोड, कोल्ड स्टोरेज, राणी सती मंदिर होते मारवाड़ी टोला स्थित पंचदेव श्री श्याम मंदिर में समाप्त हुई. पूरा शहर हारे का सहारा खाटू श्याम हमारा भजन से गुंजायमान होता रहा. विधि विधान से श्री श्याम प्रभु की अखंड ज्योति, अलौकिक शृंगार, छप्पन भोग लगाया गया. पंडित विकास शर्मा ने बताया कि महोत्सव के दूसरे दिन 11 मार्च की सुबह से ज्योति पाठ प्रारंभ होगा, जिसकी पूर्णाहुति संध्या सात बजे होगी. इसके बाद भंडारा होगा. निशान शोभायात्रा में ई शुभानंद मुकेश, अशोक खेमका, मनोज संथालिया, संजीव कुमार, राजेश संथालिया, केशव जोशी, नीरज खेतान, सुमित खेतान, हेमंत अग्रवाल, वकील चौधरी, सुशील चमड़िया, रुचि संथालिया, मधु चमड़िया, मीनू रूंगटा, विनीता संथालिया, श्याम बिहारी, आलोक टेकरीवाल सहित बड़ी संख्या में महिला व पुरुष श्रद्धालु शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है