बजरंग सेवा समिति के नेतृत्व में 41 फीट का कांवर लेकर कांवरियों का जत्था शिवनारायणपुर के मथुरापुर से बाबा बटेश्वर नाथ धाम के लिए प्रस्थान किया. यात्रा में शामिल सैकड़ों कांवरियों के हर-हर महादेव के जयघोष से माहौल पूरी तरह भक्तिमय हो गया. समाजसेवी राजीव सिन्हा ने बताया कि इस कांवर यात्रा में शामिल कांवरिया उत्तरवाहिनी गंगा तट स्थित बाबा बटेश्वरनाथ धाम से बुधवार की सुबह 41 फीट कांवर में जल भरकर पैदल यात्रा करते कहलगांव, घोघा के रास्ते बाबा बासुकीनाथ धाम पहुंच बाबा बासुकीनाथ महादेव पर जलार्पण करेंगे.
पड़ाव संघ की 113वीं कांवर यात्रा आज, तैयारी पूरी
कहलगांव पड़ाव संघ की 113वीं ऐतिहासिक कांवर यात्रा 16 जुलाई को कहलगांव से निकलेगी. कांवर यात्रा की तैयारी संघ ने पूरी कर ली है. करीब 4000 से अधिक कांवरिया कहलगांव उत्तरवाहिनी गंगा से जल भर कर बासुकीनाथ के लिए रवाना होंगे. पड़ाव संघ की कांवर यात्रा को यादगार बनाने की भरपूर तैयारी की गयी है. क्षेत्र के विभिन्न संगठनों ने पड़ाव संघ को सहयोग दिया है. कहलगांव से बासुकीनाथ के बीच सभी नौ पड़ाव स्थल पर जनप्रतिनिधि तथा विभिन्न संगठनों की ओर से कांवरियों का आवभगत किया जायेगा. कांवर यात्रा के जत्थे पर शहर में फूलों की बरसात करने की योजना है. सांसद अजय मंडल और विधायक पवन यादव ने भी सहयोग के लिए हाथ बढ़ाये हैं. कांवर यात्रा की व्यवस्था के लिए संघ की ओर से ट्रकों में सामग्री को रखा जा रहा है. कई कांवरिये इस साल 51 साल की यात्रा पूरी करेंगे. 113 साल पहले घड़सी महाराज ने कहलगांव से वासुकीनाथ की कांवर यात्रा शुरू करायी थी, जिसका नाम पड़ाव संघ रखा गया था. अनुमंडल के विभिन्न क्षेत्रों में प्रचार प्रसार से आमंत्रण का दौर मंगलवार तक जारी रहा. यात्रा को लेकर लोगों में उत्साह देखा जा रहा है. संघ के अध्यक्ष अरविंद सिंह ने बताया कि 5000 लोगों के यात्रा की व्यवस्था की गयी है. पूरे रास्ते नामचीन कलाकारों के द्वारा गीत, संगीत व भजनों की प्रस्तुति दी जायेगी. विभिन्न देवताओं के स्वांग रचा कर भक्ति प्रसंग, भक्ति नृत्य नाटिका की प्रस्तुति करेंगे. कावड़ यात्रा में 56 फीट और 40 फीट के दो बड़े कंवर शामिल रहेंगे. बुधवार को पहला पड़ाव घोघा में होगा, जहां सांसद अजय मंडल पड़ाव संघ के कांवरियों का स्वागत करेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है