नवगछिया थाना की पुलिस ने एनएच-31 किनारे खड़े ट्रक से भारी मात्रा में शराब बरामद की. नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार ने बतायी कि नवगछिया थाना की पुलिस को सूचना मिली कि एनएच-31 स्थित शांति बजाज शोरूम के पास सर्विस रोड में संदिग्ध अवस्था में एक ट्रक खड़ा है. सूचना पर नवगछिया थाना गश्ती टीम ने ट्रक की तलाशी ली. इस क्रम में डाला में छिपाकर रखें विभिन्न कंपनी का 788 बोतल व 1152 फूटी पैक वाइन कुल मात्रा-1032.36 लीटर विदेशी शराब बरामद की. नवगछिया थाना में बिहार मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की है. अज्ञात चालक, वाहन मालिक व अन्य को आरोपित बनाया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
गिरफ्तार पांचों आरोपितों के ही घर से मिला था हथियार
गोराडीह थाना क्षेत्र सोनूडीह सतजोरी पंचायत अंतर्गत गंगटी पोखर गांव में रविवार को जमीन विवाद में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया था. पुष्टि सोमवार को एसएसपी भागलपुर हृदयकांत ने प्रेस वार्ता में की. गिरफ्तार आरोपितों में गंगटी गांव के छंगुरी यादव का पुत्र मनोज यादव उर्फ मंटू यादव, परमानंद यादव का पुत्र जय कृष्ण यादव, स्व भूदेव यादव का पुत्र राजकिशोर यादव, मंटू यादव का पुत्र सोमनाथ कुमार व महेश यादव का पुत्र सौरभ यादव शामिल है. पांचों आरोपितों के घर से पुलिस ने तलाशी में एक दोनाली बंदूक दो कट्टा व 16 गोली बरामद की है. रविवार को जमीन पर मिट्टी भराई को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ था. विवाद में दोनों पक्षों ने हथियार का प्रदर्शन कियाथा. सूचना ग्रामीणों ने 112 नंबर को दी थी. 112 नंबर ने इसकी सूचना गोराडीह थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह को दी. थानाध्यक्ष ने इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दी. अधिकारियों की सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था चंद्रभूषण के नेतृत्व में टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई करआरोपित के घर में छापामारी कर हथियार के साथ पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया था. छापेमारी दल में गोराडीह थाना के एसआई आदर्श कुंदन, विकास कुमार, विनोद कुमार राय, एएसआई रंजीत कुमार, चंद्र मोहन राय, चालक वीरेंद्र कुमार मंडल व कमलेश कुमार कमल के साथ गोराडीह थाना के कई सिपाही शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है