25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. अल्पसंख्यक कल्याण छात्रावास के संचालन को लेकर नौ सदस्य की सूची बनी

टीएमबीयू में डीएसडब्ल्यू की अध्यक्षता में अल्पसंख्यक कल्याण छात्रावास (एमएस डीपी) के संचालन व टीएनबी कॉलेज कैंपस में नवनिर्मित अल्पसंख्यक बालिका छात्रावास के अधिकरण (टेकओवर) के संबंध में मंगलवार को बैठक हुई.

भागलपुर टीएमबीयू में डीएसडब्ल्यू की अध्यक्षता में अल्पसंख्यक कल्याण छात्रावास (एमएस डीपी) के संचालन व टीएनबी कॉलेज कैंपस में नवनिर्मित अल्पसंख्यक बालिका छात्रावास के अधिकरण (टेकओवर) के संबंध में मंगलवार को बैठक हुई. इसमें सदस्यों ने छात्रावास के परिचालन एवं समिति के गठन पर विचार प्रकट किया. कुल नौ सदस्यों के नाम की सूची बनायी गयी है. इसमें अल्पसंख्यक समुदाय के सक्रिय सदस्य का नाम रखा गया. अन्य अल्पसंख्यक समुदाय का नाम भी जोड़ा जायेगा. संचालन प्रारंभ के लिए वित्तीय पोषण राशि के लिए समिति सदस्य आम सहयोग लेकर व्यवस्था पर कार्य करेंगे. वहीं, टीएनबी कॉलेज कैंपस में नवनिर्मित अल्पसंख्यक बालिका छात्रावास के अध्ययन स्थिति की दूरभाष पर भवन निर्माण निगम बिहार पटना के अभियंता से जानकारी ली गयी. उन्होंने जून तक छात्रावास के हस्तांतरण की बात कही है. इस संबंध में समिति से निर्णय लिया है कि तमाम प्रस्ताव कुलपति के समक्ष रखा जायेगा. उनकी स्वीकृति मिलने के बाद आगे की प्रक्रिया की जायेगी. मौके पर डीएसडब्ल्यू प्रो विजेंद्र कुमार, प्रो फारूक अली, प्रो इकबाल अहमद, डॉ मुश्फिक आलम, एनएच नईम, डॉ बिलाल अहमद, हबीब मुर्शिद खान आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel