28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news : लड़की से मिलने गये युवक की हत्या कर शव सड़क किनारे फेंका

श्राद्ध कर्म से लौटने के क्रम में लड़की से मिलने के लिए गये बड़ी खंजरपुर निवासी 19 वर्षीय युवक वैभव विशेष की हत्या कर शव को सड़क किनारे फेंक दिया गया. घटना 13 मार्च यानी गुरुवार रात की बतायी जा रही है. घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच की.

श्राद्ध कर्म से लौटने के क्रम में लड़की से मिलने के लिए गये बड़ी खंजरपुर निवासी 19 वर्षीय युवक वैभव विशेष की हत्या कर शव को सड़क किनारे फेंक दिया गया. घटना 13 मार्च यानी गुरुवार रात की बतायी जा रही है. घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच की. मौके पर एफएसएल और डॉग स्क्वैड की टीम को भी बुलाया गया. इधर घटना के अगले दिन सुबह के वक्त खुद सीनियर एसपी हृदय कांत सबौर थाना की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की जांच की. मामले में मृतक की मां बड़ी खंजरपुर मस्जिद लेन निवासी राजेश कुमार रवि की पत्नी और मृतक की मां बबिता कुमारी के लिखित आवेदन पर हत्या का केस दर्ज किया गया है. इसमें एक लड़की और कृष नामक लड़के के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

घटनास्थल पर मौजूद मृतक के फूफा ने बताया कि वैभव विशेष रात करीब 10 बजे एक श्राद्ध कार्यक्रम से निकला था. इसके कुछ देर बाद ही उन लोगों को सूचना मिली कि वैभव का शव सबौर स्थित हीरो शोरूम के पास मिला है. मामले में मृतक की मां बबिता कुमारी के लिखित आवेदन के आधार पर दर्ज कराये गये केस में उल्लेख किया गया है कि उनके बेटा वैभव विशेष रात करीब 10 बजे यह कह कर निकला था कि वह एक लड़की से मिलने जा रहा है. इसी दौरान उसके मोबाइल पर किसी कृष नामक युवक का फोन आया. फोन पर बात करने के दौरान उनके बेटे और कॉल करने वाले कृष के बीच बकझक शुरू हो गयी. बातचीत के दौरान ही विवाद करते हुए उनका बेटा घर से निकल गया. इसके बाद उन लोगों काे सूचना मिली कि वैभव का शव मिला है, जिसे पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया. इस बात की जानकारी पाकर वे लोग भी पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे. दिये गये आवेदन में उन्होंने इस बात की आशंका जतायी है कि एक लड़की और कृष नामक युवक द्वारा उनके बेटे की हत्या कर दी गयी है. इधर मामले को लेकर सबौर पुलिस ने बताया कि मामले को लेकर पुलिस मानवीय और तकनीकी दोनों ही अनुसंधान कर रही है. मामले में दर्ज कराये गये केस में नामजद अभियुक्तों की भी पहचान की कोशिश की जा रही है. मृतक के पिताजी का नाम राजेश कुमार रंजन उर्फ मंटु जिनका घर रंगरा थाना अंतर्गत पड़ता है. कुछ लोग दबी जुबान से यह भी कह रहे हैं कि शायद किसी लड़की के फोन कर बुलाने की बातें सुनने को मिल रही है. यह बात दावे के साथ तो नहीं कह सकते. दूसरी घटना सबौर रेलवे स्टेशन के समीप एक लड़के को चाकू मार कर घायल कर दिया. उसका उपचार मायागंज में चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel