समाहरणालय परिसर में मंगलवार दोपहर उस वक्त हंगामा शुरू हो गया जब नौकरी दिलाने का झांसा देकर पैसों की ठगी करने वाले एक शातिर को लोगों ने पकड़ लिया. पकड़े जाने के करीब आधे घंटे तक समाहरणालय परिसर में हाई वोल्टेज ड्रामा चला. इसकी जानकारी जोगसर थाना पुलिस को दी गयी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर युवक को हिरासत में लिया और शिकायतकर्ताओं को थाना पहुंच कर घटना के संबंध में आवेदन देने कहा. देर शाम आवेदन लेकर थाना पहुंचे सबौर के खानकित्ता निवासी राजेश कुमार ने लिखित आवेदन दिया है. इसमें रानी दियारा निवासी सिपिन कुमार को आरोपित बनाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है