नगर निगम कर्मी ने अपनी पत्नी को आठ बार चाकू से गोद कर घायल कर दिया. घायल महिला संजुला कुमारी है, जो नगर निगम कर्मी प्रेमराज की पत्नी है. मामला जोगसर थाना क्षेत्र के काेयला घाट का है. घटना दोपहर करीब 3.30 बजे की है. पति लगातार पत्नी संजुला से पैसों की मांग कर रहा था. पैसे नहीं देने पर वह मारपीट करता था. संजुला कुमारी के भाई युवराज यादव ने बताया कि गुरुवार को जब बहन अपने बच्चों को स्कूल से लाने गयी थी, प्रेमराज ने बार-बार फोन कर उसे घर बुलाया. घर पहुंचने पर पति व उसके परिवार के सभी लोग उलझ गये. उसकी पिटाई की, फिर प्रेमराज ने शरीर के विभिन्न हिस्सों में आठ बार चाकू मारा. घटना की जानकारी संजुला ने अपनी मां मंजू देवी को दी. सूचना मिलने पर मां मंजू देवी व भाई युवराज यादव मौके पर पहुंचे, तो ससुराल वालों ने मंजू देवी के साथ भी मारपीट की. घायल हालत में मां-बेटी जोगसर थाना पहुंचे. वहां के पुलिस पदाधिकारी ने पहले इलाज कराने की सलाह दी. इसी दौरान संजुला थाना में ही बेहोश हो गयी. इसके बाद पुलिस की मदद से उन्हें सदर अस्पताल ले जाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया. उधर, बिजली नहीं रहने के कारण आधा घंटे तक घायल का उपचार शुरू नहीं हो सका. फंदे पर लटकाने की थी साजिश घायल पत्नी संजुला के भाई युवराज यादव ने बताया कि बहन को फंदे पर लटकाने की साजिश थी. भाई युवराज यादव ने आरोप लगाया कि प्रेमराज के कई अवैध संबंध हैं. वह बार-बार पांच लाख रुपये की मांग कर रहा था. इसे लेकर कई बार घर में विवाद भी हुआ था. सात साल पहले दोनों की शादी हुई थी. उनके दो बच्चे हैं. मां मंजू देवी का आरोप, दूसरी शादी करना चाहता संजुला कुमारी की मां मंजू देवी ने आरोप लगाया कि दामाद प्रेमराज का दूसरी शादी करना चाहता था. वह बेटी से तलाक की मांग कर रहा था. साथ ही जिम खोलने के नाम पांच लाख रुपये की मांग भी कर रहा था. पैसे नहीं देने पर बेटी के साथ लगातार मारपीट करता था. गुरुवार को भी बेटी जब अपने बेटे को स्कूल से ला रही थी. उसी दौरान प्रेमराज ने बार-बार फोन कर घर बुलाया. घर पहुंचते ही मारपीट शुरू कर दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है