प्रतिनिधि, नवगछिया
जातीय जनगणना में जो आंकड़े आयेंगे उस पर योजना बना कर काम होगा तब सुधार होगा. यह बात प्रशांत किशोर ने नवगछिया के साहु परवत्ता में कही. जनसुराज पार्टी के सूत्रधार और राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने नवगछिया में कहा कि जातीय जनगणना तो केंद्र सरकार अभी घोषित की है, बिहार में जातीय जनगणना 2 से 3 वर्ष पूर्व हो चुका हैं. यहां पर तो सवाल यह पूछा जाना चाहिए कि जो जातीय जनगणना हुआ, उससे जो नतीजे निकले उसपर सरकार ने क्या किया. यही भाजपा और नीतीश की सरकार है जिन्होंने कहा कि 94 लाख गरीब परिवारों को 2-2 लाख रुपया दिया जायेगा. किसी को एक रुपया भी नहीं मिला है. जातीय जनगणना में यह बताता गया कि सिर्फ तीन प्रतिशत दलित समाज के बच्चे 12वीं पास कर रहे हैं.प्रशांत किशोर ने नवगछिया की जनता से बड़ा वादा करते हुए कहा कि दिसंबर 2025 से 60 साल से अधिक उम्र के हर पुरुष और महिला को 2000 रुपये मासिक पेंशन दी जाएगी. उन्होंने कहा कि इस साल छठ के बाद भागलपुर के युवाओं को 10-12 हजार रुपये की मजदूरी करने के लिए अपना घर-परिवार छोड़कर नहीं जाना पड़ेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है