घोघा कोदवार गांव में 21 से 27 तक भागवत कथा को लेकर सोमवार 11:30 बजे कथावाचक मोहनदास जी महाराज के नेतृत्व में कोदवार शिव मंदिर प्रांगण से विशाल कलश शोभायात्रा निकाली गयी. कलश शोभायात्रा में 11 सौ महिलाएं शामिल थी. यजमान दंपती मनसोख मंडल व उनकी धर्म पत्नी रीता देवी सिर पर श्रीमद् भागवत पुराण लिए शोभा यात्रा के आगे-आगे चल रही थी. सभी महिलाओं ने घोघा बाजार चौक गंगा घाट से जलभरी कर घोघा बाजार, जेपी नगर, गोपालपुर, आदर्श नगर फुलकिया होते तीन किलोमीटर पैदल चलकर कथा स्थल पहुंची. प्रदक्षिणा कर निर्धारित स्थान पर कलश रख शोभायात्रा का समापन किया. भागवत कथा प्रबंधन कमेटी के दामोदर मंडल ने बताया कि वृंदावन श्री धाम से पधारे कथावाचक मोहनदास जी महाराज कथा का व्याख्यान करेंगे.
दुर्गा जीविका महिला ग्राम संगठन की बैठक में जीविका दीदी को किया जागरूक
बिहपुर ठाकुरबाड़ी मैदान भ्रमरपुर में सोमवार को मुख्यमंत्री महिला संवाद कार्यक्रम के तीसरे दिन दुर्गा जीविका महिला ग्राम संगठन का जीविका दीदी के साथ कार्यक्रम हुआ. कार्यक्रम में जीविका दीदी के माध्यम से गांव की सबसे बड़ी समस्या पूरे गांव में नाला का है. महिलाओं ने एक स्वर में यह मुद्दा रखा. माता रानी जीविका समूह के सदस्य रंजीता गोस्वामी ने कहा कि ग्रामीण जीविका के लिए पलायन कर रहे हैं. सरकार गरीबों के लिए छोटे-छोटे गृह उद्योग जैसे अचार, पापड़, बरी, अच्छे नस्ल की बकरी पालने का प्रशिक्षण दे रोजगार से जोड़ने का काम करें, तो हम गरीब महिलाओं के लिए बहुत ही अच्छा रहेगा. इससे गरीबी उन्मूलन व पलायन रोकने में बहुत काम आयेगा. आरपी गौतम गोविंद ने बताया कि हम बाजार से रासायनिक के प्रयोग से हरे साग सब्जी खाते हैं. इसे छोड़ कर जैविक विधि से तैयार साग सब्जी फल खाना चाहिए. सभी परिवार कम से कम किचन गार्डन का निर्माण कर शुद्ध और स्वच्छ भोजन रसोई में तैयार करें, ताकि हम, हमारा परिवार, मेरा गांव, मेरा समाज स्वच्छ स्वस्थ सुंदर बना रहे है. मौके पर उपस्थित सीसी प्रसन्न कुमार झा ने बताया गया कि यह कार्यक्रम सरकार की ओर से चलाया जा रहा है. उनके कार्यों को खास करके महिलाओं के प्रति जितनी योजना है जीविका के माध्यम से सभी दीदी को जागरूक किया जा रहा है. मौके पर उपस्थित सीएलएफ की सोनी कुमारी, आरती कुमारी, रोशन, संगीता कुमारी, रेणु कुमारी, दुर्गा देवी व ग्राम संगठन के सभी सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है