23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, बाल-बाल बचे युवक

लोदीपुर थाना अंतर्गत बाइपास स्थित जिच्छो दुर्गा मंदिर के पास शनिवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया.

लोदीपुर थाना अंतर्गत बाइपास स्थित जिच्छो दुर्गा मंदिर के पास शनिवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मारी दी. दुर्घटना में बाइक ट्रक के नीचे घुस गयी, जिससे पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. हालांकि, बाइक पर सवार दोनों युवक को गंभीर चोट आयी है. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिसकी पहचान कहलगांव निवासी उत्सव कुमार के रूप में हुई है, जबकि दूसरे की पहचान नहीं हो सकी. घायल एक युवक निजी अस्पताल में काम करता है. बाइक से वह ड्यूटी के लिए जा रहा था. इसी दौरान दुर्गा मंदिर के समीप जीरो माइल की तरफ से आ रही अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी. उधर, घटना की सूचना मिलने के बाद डायल 112 की टीम व लोदीपुर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. ट्रक व बाइक को जब्त कर आगे की कार्रवाई कर रही है. घटना के बाद से बायपास पर एक घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही. बाइक पर सवार युवक ने बताया कि वह तिलकामांझी की तरफ से ड्यूटी के लिए अस्पताल जा रहे थे. इसी दौरान ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी. हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जुट गयी. थानाध्यक्ष घनश्याम ने बताया कि दुर्घटना में एक युवक घायल है. उपचार चल रहा है. मौके से ट्रक व बाइक जब्त कर जांच शुरू कर दी गयी है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मार्ग पर स्पीड ब्रेकर और संकेतक लगाये जाये, ताकि दोबारा हादसा नहीं हो. बताया कि यहां पहले भी कई हादसे हो चुके हैं. स्थानीय लोगों ने कहा कि तेज रफ्तार वाहन चलाना न सिर्फ खुद के लिए बल्कि दूसरों के लिए भी खतरा बना हुआ है. यातायात नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel