सुलतानगंज रेलवे स्टेशन से आरपीएफ ने मंगलवार को एक मोबाइल चोर को गिरफ्तार किया. लौना, तारापुर के मोबाइल चोर रोहित कुमार के पास से आरपीएफ पुलिस ने चोरी के दो मोबाइल, छह हजार रुपये, ब्लेड बरामद किया. आरपीएफ पोस्ट के इंस्पेक्टर फिरोज अख्तर ने बताया कि पकड़े गये मोबाइल चोर को जीआरपी भागलपुर के हवाले किया जायेगा. इसके विरुद्ध पूर्व में तारापुर थाना में छेड़खानी जैसा संगीन मामला दर्ज है. मोबाइल चोर ने बताया कि वह अपने तारापुर के एक सहयोगी के साथ विगत डेढ़ साल से इस कार्य में लगा है. अब तक लगभग 60 मोबाइल की चोरी कर बिक्री किया है. मोबाइल चोरी के आरोप में पहली बार पकड़ाये है. अपना अपराध स्वीकार कर अपने सहयोगी का नाम पता आरपीएफ को बताया है. आरपीएफ पुलिस पूछताछ कर रही है.
एसपी ने ईद, रामनवमी, चैती छठ व चैती दुर्गा पूजा को लेकर की बैठक
नवगछिया एसपी ने अपने कार्यालय में ईद, रामनवमी, चैती छठ व चैती दुर्गा पूजा को लेकर समीक्षा बैठक की. बैठक में एसडीपीओ ओम प्रकाश, डीएसपी मुख्यालय मनोज सुमन, प्रशिक्षु डीएसपी, नवगछिया व बिहपुर के इंस्पेक्टर व सभी थाना के थानाध्यक्ष मौजूद थे. नवगछिया एसपी ने सभी थानाध्यक्ष को सघन वाहन जांच करने व गश्त बढ़ाने की बात कही. उन्होंने सूचना को संग्रहित करने व सभी प्रमुख चौक चौराहों व संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल की प्रतिनियुक्त करें. सभी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक करें. पूर्व के घटित घटनाओं को ध्यान में रखते हुए आवश्यक कार्रवाई करें. शांति में खलल डालने वालों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई करें. गंभीर अपराधों को नियंत्रित करते हुए अनुसंधान कर स्पीडी ट्रायल चला कर सजा दिलाये. हथियार, शराब, मादक पदार्थ की बरामदगी के लिए सघन जांच का निर्देश दिया. विधि-व्यवस्था की दृष्टि से संवेदनशील व्यक्तियों आरोपितों की थानावार सूची का संधारण व निरोधात्मक कार्रवाई करें. डीजे पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा. सोशल मीडिया साइट पर कड़ी नजर रखे. बैठक में नवगछिया अनि अभिषक कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर नवगछिया कुमार ब्रजेश, गोपालपुर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार, इस्माइलपुर थानाध्यक्ष धीरज कुमार, रंगरा थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार, परवत्ता थानाध्यक्ष शंभु कुमार, खरीक थानाध्यक्ष नरेश कुमार, कदवा थानाध्यक्ष सुजीत वारसी, ढोलबज्जा धमेंद्र कुमार, नदी थानाध्यक्ष संतोष कुमार, झंडापुर थानाध्यक्ष विश्वबंधु, बिहपुर राहुल ठाकुर, भावानीपुर महेश कुमार मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है