प्रतिनिधि, पीरपैंती
प्रखंड के चांदपुर गांव निवासी 80 वर्षीय रामदेव पांडे गर्मी से बचने के लिए अपने बगीचे में बैठे हुए थे. अचानक एक सूखी लीची की डाल टूट कर उनके शरीर पर गिर पड़ी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये. परिजनों ने उन्हें चिकित्सा के लिए रेफरल अस्पताल पीरपैंती लाये. जहां डॉक्टर जीतू ने इलाज किया लेकिन गर्दन की हड्डी टूटने की आशंका से डॉक्टर जीतू ने बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है..पांच वारंटी गिरफ्तार
पीरपैंती पुलिस ने थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव से पांच वारंटी को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार वारंटी विभिन्न केसों में नामजद थे.जिसमें से शिवनारायण पांडे जगदीशपुर, सुमित महतो, अनिल महतो शाहाबाद ,मोहम्मद औरंगजेब और मोहम्मद आफताब रायगंज सभी वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. यह सभी वारंटी लंबे समय से विभिन्न केस में संलग्न थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है