23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news प्रताड़ना से तंग महिला पहुंची सुलतानगंज, आश्रय स्थल में मिला सहारा

प्रताड़ना से तंग एक महिला सुलतानगंज पहुंची, जिसे नप के आश्रय स्थल में सहारा दिया गया है. महिला निर्मला देवी कटोरिया थाना क्षेत्र के कांवरिया धर्मशाला समीप कुरावा की रहने वाली है.

प्रताड़ना से तंग एक महिला सुलतानगंज पहुंची, जिसे नप के आश्रय स्थल में सहारा दिया गया है. महिला निर्मला देवी कटोरिया थाना क्षेत्र के कांवरिया धर्मशाला समीप कुरावा की रहने वाली है. घर से जान बचा कर भागी महिला को जख्मी हालत में रेफरल अस्पताल में इलाज के बाद आश्रय स्थल पहुंचाया गया. पीड़ित महिला ने आपबीती सुनाते रिश्ते को शर्मशार कर देने की बात कही. पति पर मारपीट कर घर से भगा देने का आरोप लगाया है. आश्रय स्थल के प्रबंधक शालू कुमारी ने बताया कि महिला शुक्रवार को आश्रय स्थल आयी है. घर से मारपीट कर भगा देने की बात कह अब घर नहीं जाने की बात कह रही है. महिला ने कहा कि जब मैं स्वस्थ हो जाऊंगी, तो मैं घर नहीं जाउंगी. किसी तीर्थधाम में जाकर रहेंगे.

पति व बहू से तंग महिला ने लगाये कई आरोप

पीड़ित महिला ने ससुर व बहू के रिश्ते को शर्मशार करने वाली जानकारी दी है. 26 वर्षीय पुत्रवधू से प्रेम अपने ही 60 वर्षीय पति को बता रही है. पति की नीयत सही नहीं है. महिला ने कहा कि विरोध पर पति ने पुत्रवधू के साथ मिलकर मुझे बेहिसाब मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया.वह लोग जान मारने की योजना बना रहे थे. मारपीट में जख्मी होने पर जान बचाने सुलतानगंज पहुंचे. राहगीरों ने इलाज के लिए रेफरल अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर आश्रय स्थल पहुंचा दिया. महिला को तीन पुत्र है. तीनों की शादी हो गयी है. सभी बाहर कमाते हैं. घर में हम और मेरे मझंली बहू व मेरे पति रहते थे. उन्होंने पति पर तरह-तरह का आरोप लगाया है.

ज़मानत कराने आयी नाबालिग लड़की की तबीयत बिगड़ी, भर्ती

कहलगांव अनुमंडल कार्यालय कहलगांव में मारपीट के मामले में धारा 126 की जमानत कराने आयी, लालापुर भदेर गांव के धर्मराज दास की पुत्री लक्ष्मी कुमारी(16) का जमानत कराने के दौरान अनुमंडल कार्यालय में ही तबीयत बिगड़ गयी. विधिक संघ कहलगांव के सचिव और वकील केडी सिंह उसे अनुमंडल अस्पताल कहलगांव भेजा. धर्मराज दास ने बताया कि सरस्वती पूजा में ही गांव के ही कुछ लोगों से विवाद हो गया था, जिसके बाद दोनों पक्षों ने मामला दर्ज करवाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel