प्रतिनिधि, गोराडीह
भागलपुर-कोतवाली मुख्य मार्ग पर गुरुवार को एक और सड़क हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. यह हादसा गोराडीह बाजार के पास पहाड़िया स्थान पर हुआ. जहां मजदूरी करने जा रही एक महिलाको तेज रफ्तार सरकारी बस ने ठोकर मार दी. महिला का एक पैर बुरी तरह जख्मी हो गया. महिला की पहचान गोराडीह निवासी कलू उर्फ कैलाश ठाकुर की पत्नी जूली देवी (40) के रूप में हुई है. सूचना मिलते ही ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बांस-बल्लियों से मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. ग्रामीणों का आरोप था कि प्रशासन की लापरवाही और पुलिस की मिलीभगत से भारी वाहन दिन में भी दोनों दिशा से इस मार्ग से बेरोकटोक गुजरते हैं. जबकि यह सड़क वन-वे घोषित है.जख्मी महिला को मुआवजा की मांग को लेकर किया जाम
सूचना मिलते ही गोराडीह थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. कुछ देर बाद सीओ तान्या कुमारी एवं बीडीओ प्रभात केसरी भी मौके पर पहुंचे और जाम कर रहे ग्रामीणों से बातचीत कर उन्हें समझाने का प्रयास किया. ग्रामीणों की मुख्य मांग थी कि पीड़िता को तत्काल मुआवजा दिया जाए. लोगों का कहना था कि पुलिस पैसे लेकर भारी वाहनों को विपरीत दिशा से भी प्रवेश करने देती है, जो नियमों का स्पष्ट उल्लंघन है. जाम के दौरान ग्रामीणों ने दूसरी दिशा से आ रहे दो ट्रकों को भी रोक दिया था. करीब चार घंटे के बाद जाम को हटाया गया. आश्वासन मिला कि घायल महिला को बस संचालक से मुआवजा दिलाया जएगा. लेकिन बस संचालक ने मुआवजा देने से इनकार कर दिया तो ग्रामीणों ने फिर सड़क जाम कर दिया. फिर करीब एक घंटे बाद स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से थानाध्यक्ष ने जाम को हटवाया. उधर इसी मार्ग पर पीथना चौक के निकट एक अनियंत्रित कार पेड़ से टकरा गयी, जिससे उसका ड्राइवर बुरी तरह जख्मी हो गया. जिसे स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए मायागंज भेजा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है