संवाददाता, भागलपुर
मीरजानहाट मोहल्ले में बुधवार को स्थानीय लोगों ने एक युवक को चोरी करते रंगेहाथ पकड़ लिया और पुलिस को सुपुर्द कर दिया. आरोपी खुद को कटघर मियां टोली का निवासी बता रहा है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि उक्त युवक अक्सर दिन में मोहल्ले में घूमते हुए चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है. कुछ लोगों ने बताया कि इससे पहले भी कई बार उसे संदिग्ध हालत में देखा गया था लेकिन इस बार वह सामान चुराते पकड़ा गया. घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है और मोहल्ले में हुई अन्य चोरी की घटनाओं से इसकी संलिप्तता की भी जांच की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है