23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. 160 सीटों पर कर रहे हैं काम, जहां सम्मान मिलेगा वहां करेंगे गठबंधन: आरसीपी सिंह

भागलपुर में आरसीपी सिंह.

-आप सबकी आवाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने पत्रकारों को किया संबोधित और कहा बांका व भागलपुर में भी पार्टी का मजबूत जनाधार

वरीय संवाददाता, भागलपुर2005 से देश के विभिन्न हिस्सों में राजनीतिक गतिविधि में प्रत्यक्ष रूप से रहा हूं. चुनाव लड़ाता रहा हूं. नयी पार्टी बनाने के बाद किसी के साथ गठबंधन के लिए तैयार हैं, जहां सम्मान मिलेगा, उनके साथ जायेंगे. पार्टी के नेता व कार्यकर्ता 160 सीटों पर मजबूती से काम कर रहे हैं. नाथनगर में उत्साह दिखा है. भागलपुर प्रमंडल के कहलगांव, सुल्तानगंज, बेलहर आदि में पार्टी का मजबूत जनाधार है. उक्त बातें आप सबकी आवाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने शनिवार को झुरखुरिया के सरोज वाटिका स्थित जिला कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही.

आरसीपी सिंह ने कहा कि उनकी पार्टी सत्ता में आयेगी, तो फिर से प्रदेश में सुशासन लायेंगे. कानून का खौफ अपराधियों में दिखेगा. अभी तो पटना की सड़कों पर अपराधी सरेआम घूम रहे हैं. अपराधियों का मनोबल बढ़ा है, तो आमलोगों के बीच पुलिस पदाधिकारी का सम्मान घटा है. ऐसे में पुलिस पर हमले हो रहे हैं. भ्रष्टाचार इतना है कि ईडी का रेड होने पर भ्रष्ट पदाधिकारियों व कर्मियों के घर में पैसा गिनना मुश्किल हो रहा है. भ्रष्टाचार मुक्त बिहार बनायेंगेे. साथ ही यहां के लोगों को कोई भी सरकारी सर्टिफिकेट घर बैठे लोगों को मिलेगा. इसके लिए कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा.

नीतीश बाबू के गांव में लोग पीरहे शराब, शराबबंदी से बिहार को बड़ी राजस्व क्षति

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि अभी बिहार में शराबबंदी सिर्फ नाम का लागू है. केवल नीतीश बाबू की नजर में शराबबंदी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गांव में भी लोग शराब पीते हैं. ऐसी शराबबंदी का क्या मतलब. हालांकि, वे नशा को बढ़ावा नहीं दे रहे हैं. सरकार के लिए राजस्व का बड़ा घाटा है शराबबंदी से.

उन्होंने तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में राज्यपाल की सुरक्षा में चूक मामले पर भी कटाक्ष किया. बिहार के लोग देख रहे हैं कि सरकार का कितना नियंत्रण है. अफसरशाही चरम पर है. राजनीतिक नेतृत्व मजबूत नहीं है. अफसरों की बल्ले-बल्ले है. प्रदेश के मुखिया या राज्यपाल की सुरक्षा में चूक के लिए सरकार जिम्मेवार है. जिस तरह घटना घटी, वो शर्मनाक है. बिहार के लोगों को मानना पड़ेगा. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह पटेल, संयोजक सह प्रदेश उपाध्यक्ष जयकांत सिंह, राष्ट्रीय महासचिव प्रसेनजीत सिंह उर्फ हंसल सिंह आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel