22.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news विस चुनाव में आसा पार्टी 125 सीटों पर दावेदारी पेश करेगी

शाहकुंड वागेश्वरी स्थान के समीप आप सबकी आवाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह पटेल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार विस चुनाव में आसा पार्टी 125 सीटों पर मजबूत और सश्क्त है.

शाहकुंड वागेश्वरी स्थान के समीप आप सबकी आवाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह पटेल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार विस चुनाव में आसा पार्टी 125 सीटों पर मजबूत और सश्क्त है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह जदयू में रहे तो राज्य का सर्वांगीण विकास हुआ. आरसीपी सिंह के पार्टी छोड़ते ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कुछ लोगों की चंगुल में चले गये और राज्य में विकास थम गया. राज्य में भ्रष्टाचार व अपराध चरम पर है. उन्होंने कहा कि सुलतानगंज विस सीट से विपिन कुमार सिंह विधायक पद के प्रबल दावेदार हैं. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राज्य में आसा पार्टी को सरकार में हिस्सेदारी मिली, तो युवाओं को रोजगार, पलायन रोकना, किसानों की उन्नति प्राथमिकता है. बैठक में विपिन कुमार सिंह धमेंद्र मंडल, संजय केसरी, हंशल कुमार, राजेश साह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.

प्रमुख ने बीडीओ के साथ किया स्कूल का निरीक्षण

कहलगांव ग्रामीण अभिभावकों की शिकायत पर प्रखंड प्रमुख नूतन देवी ने सोमवार को बीडीओ राजीव रंजन व दो पंसस अभय कुमार व बादल कुमार के साथ अनुमंडल कार्यालय से सटे मवि खुटहरी सह उमावि ओगरी का निरीक्षण किया. निरीक्षण में उन्होंने कक्षा नौंवी व दशवीं के छात्रों से फी-कलेक्शन के बाबत अधिक राशि लेने पर पूछताछ की. एससी/ एसटी छात्रों से सामान्य छात्र की दर से तथा सामान्य छात्र से 420 रुपये की जगह 500 रुपये लेने की बात प्रकाश में आयी. स्कूल के छात्रों की रजिस्टर पर सोमवार की हाजिरी नहीं बनी थी. बीडीओ राजीव रंजन ने कहा कि जांच में अनियमित मिली है. मामला सही पाया गया है. शिक्षा विभाग को पत्र लिखा जायेगा. प्रधानाध्यापक मृत्युंजय कुमार सिंह ने बताया कि अनुसूचित जाति के उन्हीं छात्रों से सामान्य छात्र के समान फी ली गयी है, जिसने जाति-प्रमाण-पत्र जमा नहीं किया है. प्रमाण-पत्र जमा करने पर उनकी राशि लौटा दी जायेगी. कुछ सामान्य छात्रों से भी खुदरा नहीं रहने से 500 रुपये जमा लिया गया है. शेष राशि उन्हें रसीद के साथ कल ही लौटा दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel