22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. नया सिलेबस विद्यार्थियों व शिक्षकों पर जबरदस्ती थोपने का आरोप

टीएमबीयू के एमसीए विभाग (यूडीसीए) में नये सिलेबस को लेकर शिक्षक व छात्र -छात्राएं असमंजस की स्थिति में है.

टीएमबीयू के एमसीए विभाग (यूडीसीए) में नये सिलेबस को लेकर शिक्षक व छात्र -छात्राएं असमंजस की स्थिति में है. बताया जा रहा है कि सिलेबस राजभवन या सक्षम अधिकारी से स्वीकृत नहीं की गयी है. एमसीए सत्र 24-26 के व्हाट्सएप ग्रुप में नये सिलेबस का पीडीएफ को डाल दिया गया है. उक्त सिलेबस पर किसी भी सक्षम पदाधिकारी का हस्ताक्षर नहीं है. विभाग के निदेशक द्वारा नया सिलेबस विद्यार्थियों व शिक्षकों पर जबरदस्ती थोपा जा रहा है. सूत्रों के अनुसार राजभवन ने 2024 के बाद तीन वर्षीय एमसीए कोर्स को घटा कर सीबीसीएस पैटर्न पर दो वर्षीय कोर्स करने की सूचना दी गयी थी, लेकिन एमसीए विभाग में वर्ष 2020 से ही दो वर्षीय कोर्स संचालित किया जा रहा है. इस बाबत एमसीए विभाग में वर्ष 2024 से निदेशक द्वारा नया दो वर्षीय कोर्स सिलेबस से पढ़ाने का आदेश दिया गया. इसे लेकर विभाग के शिक्षक डॉ शिव शंकर प्रसाद ने गुरुवार को कुलपति, रजिस्ट्रार व साइंस डीन को लिखित आवेदन दिया है. उन्होंने मामले में अतिशीघ्र कार्रवाई करने का अनुरोध किया, ताकि समय रहते सत्र 2020 से लेकर वर्तमान सत्र तक के छात्र-छात्राओं का भविष्य सुरक्षित रह सके. नये सिलेबस मांगने पर नहीं कराया जा रहा उपलब्ध

विभाग से मिली जानकारी के अनुसार छात्र-छात्राएं व शिक्षकों द्वारा बार-बार नये सिलेबस की मांग करने पर नहीं दिया जा रहा है. सिर्फ पीडीएफ को एमसीए सत्र 24-26 के व्हाट्सएप ग्रुप में डाला जा रहा है. उक्त सिलेबस पर किसी भी पदाधिकारी का हस्ताक्षर नहीं है.

उधर, विभाग के शिक्षक डॉ शिव शंकर प्रसाद ने कहा कि मामले में विवि के सीसीडीसी को दो बार आवेदन देकर सारी जानकारी दी गयी है. वर्ष 2025 के जनवरी में ही परीक्षा नियंत्रक को भी इसकी जानकारी दी गयी थी, लेकिन इस दिशा में अबतक कार्रवाई नहीं की गयी. मई में भी कुलपति को इसकी जानकारी दी गयी, लेकिन अबतक इस दिशा में पहल नहीं की गयी. यहां तक की विवि के अधिकारी ने विभाग आकर नया सिलेबस के बारे में कोई संज्ञान नहीं लिया है. कहा कि इसी सिलेबस से एमसीए सत्र 24-26 की परीक्षा ली गयी. अब एमसीए सेमेस्टर टू की परीक्षा के फॉर्म भरने की तिथि जारी कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel