संवाददाता, भागलपुर
जोगसर थाना क्षेत्र के प्रेमलता लेन निवासी और वर्तमान में मोतिहारी प्रमंडल में सीमा शुल्क अधीक्षक के पद पर तैनात मो जफर आलम ने जोगसर थानाध्यक्ष के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है. उन्होंने वरीय पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर मांग की है कि चोरी के एक आरोपी को बिना जेल भेजे थाने से छोड़ दिये जाने की जांच की जाए और दोषियों पर कार्रवाई हो. जफर का कहना है कि सात मई की रात कुछ लोग उनके घर की खिड़की तोड़ कर अंदर घुस आये और पंखा, मोटर सहित अन्य सामान चुरा ले गये. पड़ोस के ही कुछ युवकों पर शक जताया गया. उन्होंने बताया कि चोरी में संलिप्त एक युवक को पकड़ कर जोगसर थाना की पुलिस के हवाले किया गया था लेकिन बाद में जानकारी मिली कि उसे बिना किसी कानूनी प्रक्रिया के छोड़ दिया गया. उधर, जोगसर थानाध्यक्ष केडी सिंह ने बताया कि जिस व्यक्ति को पकड़ कर लाया गया था, वह नाबालिग था और उसकी उम्र महज 14 वर्ष है. परिजनों की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं दी गयी थी, जिसके चलते विधिसम्मत कार्रवाई संभव नहीं हो सकी. थाने की ओर से मामले की जांच की गयी लेकिन आरोपी के विरुद्ध कोई ठोस प्रमाण नहीं मिलने के कारण उसे छोड़ दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है