बीएसएफ जवान की पत्नी से दो साल पूर्व दर्ज जमीन के नाम पर 35 लाख रुपये धोखाधड़ी करने के मामले में पुलिस ने फरार अभियुक्त सुबोध यादव को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अभियुक्त सुबोध यादव मूल रूप से खगड़िया का रहने वाला है. वह इशाकचक थाना क्षेत्र के शिवपुरी कॉलोनी में किराये के मकान में रहता था. भागलपुर में जमीन ब्रोकर के तौर पर कार्य करता था. इशाकचक पुलिस के अनुसार गुरुवार दोपहर उन्हें सूचना मिली कि कांड का फरार अभियुक्त सुबोध यादव जमीन के काम से बरहपुरा आने वाला है. पुलिस ने पूर्व से ही अपने पदाधिकारियों को बरहपुरा रोड के आसपास प्रतिनियुक्त कर दिया. इसी दौरान सुबोध यादव एक बाइक पर सवार होकर आ रहा था. जैसे ही एसआइ आसिफ अख्तर ने उसे रोकने की कोशिश की वह बाइक से भागने लगा. इसी दौरान वह अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि सुबोध यादव के विरुद्ध भागलपुर पुलिस जिला के विभिन्न थानों में जमीन के नाम पर ठगी और जालसाजी के कई शिकायत आ चुके हैं. हालांकि पुलिस ने उसका आपराधिक इतिहास खंगालने की बात कही है. इशाकचक के कुशवाहा वाटिका के रहने वाले बीएसएफ जवान राज कुमार सुमन पश्चिम बंगाल में प्रतिनियुक्त हैं. उनकी पत्नी शोभा कुमारी को लोदीपुर में 1880 वर्ग फीट की जमीन बेचने के नाम पर जरबयाना कर कुल 35 लाख 7 हजार रुपये लिये गये थे. मामले में पैसों का भुगतान करने के बावजूद सुबोध यादव ने जमीन की रजिस्ट्री नहीं करायी. धमकी भी देने लगा. उन्होंने इसकी शिकायत इशाकचक थाना में दर्ज करायी.
नाम-पता बदल ठगी की कई घटनाओं को दे चुका है अंजाम
इशाकचक थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर मृत्युंजय कुमार ने बताया कि इशाकचक थाना में बीएसएफ जवान की पत्नी से 35 लाख ठगी का मामला वर्ष 2023 में दर्ज कराया गया था. उक्त मामले में सुबोध यादव के विरुद्ध पूर्व में गिरफ्तारी वारंट लिया गया था. कोर्ट में दी गयी इश्तेहार की अर्जी को भी स्वीकृति दी गयी थी. पुलिस कई दिनों से उसकी तलाश में थी. सुबोध यादव अपना फर्जी नाम-पता बता कर कई जगहों पर ठगी की घटना को अंजाम दे चुका है. झारखंड राज्य में भी हुई लाखों रुपये की ठगी मामले में सुबोध यादव के विरुद्ध वारंट निर्गत है. सुबोध यादव मूल रूप से खगड़िया जिला का रहने वाला है. वह भागलपुर में किराये के मकान में रहता था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है