प्रतिनिधि, नवगछिया.
एक परिवार को पांच लोगों को तलवार से काटने के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपित पंचगछिया निवासी रूपेश सिंह उर्फ रुपो सिंह है. शुक्रवार की रात करीब 09:00 बजे गोपालपुर थाना को सूचना मिली थी कि रूपेश कुमार उर्फ रुपो के द्वारा अन्य के साथ मिलकर धारदार हथियार से हमला कर एक ही परिवार के 04-05 व्यक्तियों को जख्मी कर दिया गया है. गोपालपुर थाना टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा मायागंज अस्पताल भागलपुर में इलाजरत जख्मी से मिल कर जख्मी सुलेखा देवी के फर्द बयान के आधार पर गोपालपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी. पुलिस ने रुपेश सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वहीं, कदवा थाना की पुलिस ने व्याहता महिला के अपहरण के आरोपित मधेपुरा जिला के चौसा थाना धुरिया कलासन निवासी मुन्ना यादव को गिरफ्तार किया है.हत्या कर शव गायब करने का आरोपित गिरफ्तार
हत्या कर शव को गायब करने के आरोपित बोड़वा टोला कदवा निवासी शकलदेव राय को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पंकज कुमार मिस्त्री के द्वारा आवेदन दिया गया था कि इनकी पुत्री को पति सकलदेव राय एवं परिवार वालों के द्वारा हत्या कर शव को गायब कर दिया गया है. पुलिस जांच सामने आया था कि उक्त महिला प्रेम विवाह की थी जिससे परिवार में मनमुटाव था तथा ससुराल वालों के द्वारा इन्हें प्रताड़ित किया जाता था. महिला अस्पताल में इलाजरत थीं. उसी क्रम में उसकी मृत्यु हो गई. जिसके बाद ससुराल वालों के द्वारा महिला के परिजन (माता-पिता) को सूचित किये बिना उसके शव का दाह संस्कार कर दिया गया. पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है